आईपीएस व्ही मधुकुमार का वीडियो वायरल,राज्य सरकार ने किया तबादला!
pipariyapeoples.com इस वीडियो की पुष्टी नहीं करता हैं।
भोपाल-:आज शाम राजधानी के सियासी और पुलिस-प्रशासनिक गलियारों में अचानक एक वायरल वीडियो ने तूफान मचा दिया।यह वायरल वीडियो आईपीएस व्ही. मधुकुमार का बताया जा रहा हैं।मधुकुमार जब उज्जैन रेंज आईजी थे।तब वह किसी रेस्ट हाउस में बैठे दिख रहे हैं।रूम की घड़ी से इस वीडियो को शूट किया गया हैं।जिसमें टिक टिक की आवाज आ रही थी।
इस वीडियो में पुलिस वाले एक-एक कमरे में आ रहे हैं और IG को सैल्यूट के साथ ही लिफाफे दे रहे हैं।वीडियो में व्ही. मधुकुमार बताया जा रहा शख्स उन लिफाफों पर कभी बैठ जाता हैं तो कभी वह अपनी जर्किन में रख लेता हैं।आखिर में मधुकुमार का सुरक्षा गार्ड उनको एक अटैची ला कर देता हैं।जिसमें मधुकुमार पूरे लिफाफे हड़बड़ी में रख लिया करते हैं।यह वीडियो ठंड के मौसम का बना हुआ दिख रहा हैं।वही इस वायरल वीडियो के बाद ही राज्य सरकार ने व्ही. मधुकुमार का तबादला ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से भोपाल PHQ कर दिया हैं।संभवतः पहली बार प्रदेश में किसी आईपीएस अधिकारी का इस तरह के कदाचरण का वीडियो वायरल हुआ हैं।
भोपाल-:आज शाम राजधानी के सियासी और पुलिस-प्रशासनिक गलियारों में अचानक एक वायरल वीडियो ने तूफान मचा दिया।यह वायरल वीडियो आईपीएस व्ही. मधुकुमार का बताया जा रहा हैं।मधुकुमार जब उज्जैन रेंज आईजी थे।तब वह किसी रेस्ट हाउस में बैठे दिख रहे हैं।रूम की घड़ी से इस वीडियो को शूट किया गया हैं।जिसमें टिक टिक की आवाज आ रही थी।
इस वीडियो में पुलिस वाले एक-एक कमरे में आ रहे हैं और IG को सैल्यूट के साथ ही लिफाफे दे रहे हैं।वीडियो में व्ही. मधुकुमार बताया जा रहा शख्स उन लिफाफों पर कभी बैठ जाता हैं तो कभी वह अपनी जर्किन में रख लेता हैं।आखिर में मधुकुमार का सुरक्षा गार्ड उनको एक अटैची ला कर देता हैं।जिसमें मधुकुमार पूरे लिफाफे हड़बड़ी में रख लिया करते हैं।यह वीडियो ठंड के मौसम का बना हुआ दिख रहा हैं।वही इस वायरल वीडियो के बाद ही राज्य सरकार ने व्ही. मधुकुमार का तबादला ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से भोपाल PHQ कर दिया हैं।संभवतः पहली बार प्रदेश में किसी आईपीएस अधिकारी का इस तरह के कदाचरण का वीडियो वायरल हुआ हैं।
Leave a Comment