स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही,कोरोना मरीज की कांट्रेक्ट हिस्ट्री नहीं हुई जारी!


पिपरिया-:शहर में अब तक कोरोना के 6 मरीज हो चुके हैं।
इसमें बैंक में काम करने वाला युवा और उसके 2 परिजन सहित शहर के मंगलवारा बाजार इलाके का युवा रेडीमेड व्यापारी सहित उनकी माता जी एवम पत्नी का कोरोना टेस्ट पॉजिटव आया हैं।वही रेडीमेड व्यापारी व उनके 2 परिजनों को तो भोपाल के चिरायु अस्पताल में दाखिल करा दिया गया हैं।परन्तु इनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री की जानकारी स्वास्थ्य विभाग नहीं दे पा रहा हैं।मंगलवारा बाजार इलाके में इनके घर जाने वाली गली को केंटुमेंट एरिया घोषित कर बाड़ा बंदी कर दी गई हैं।जागरूक नागरिको का कहना हैं कि यदी इनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री पता चलती हैं तो नागरिकों को सावधानी बरतने में आसानी होंगीं। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं।3 दिन पहले सरदार वार्ड में पॉजिटिव मिले अल्पसंख्यक समुदाय के युवक के नाम का एलाउंस नगर पालिका की कचरा गाड़ी में बहुत जोर शोर से किया जा रहा था।उक्त युवक के संपर्क में आने वालों को पिपरिया के सरकारी अस्पताल में संपर्क करने का कहा जा रहा था।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सरदार वार्ड में पॉजिटिव आये युवक की कांट्रेक्ट हिस्ट्री में आये 2 दर्जन व्यक्तियों के नाम-पते सहित मोबाइल नम्बर कुछ ही घंटों में जारी कर दिए गए थे।इनसे जनता को सतर्क रहने को कहा गया था।परन्तु उक्त रेडीमेड व्यापारी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट को आये 24 घंटा बीत जाने के बाद भी कोई कांट्रेक्ट हिस्ट्री और कर्मचारियों की लिस्ट जारी नहीं होना कही न कही कई सवालों को जन्म दे रहा हैं।वही इन सवालों का किसी भी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीँ हैं।

No comments

Powered by Blogger.