कानून व्यवस्था ऐसी की नागरिकों ने TI का फूंक दिया पुतला

कानून व्यवस्था ऐसी की नागरिकों ने TI का फूंक दिया पुतला!

पिपरिया-:बनखेड़ी में गुमशुदा नाबालिग बालिका की कोई खोज खबर नहीं मिलने पर शनिवार को हिन्दू संगठनो ने बाजार बंद का आयोजन किया था।सुबह से ही बनखेड़ी की दुकानें बंद थी।वही यह संग़ठन चाहते थे कि ज्ञापन देने के लिए मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी आएं।परंतु पुलिस अधिकारियों ने इस बाजार बंद को गंभीरता से नहीं लिया।जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने बनखेड़ी टी.आई एस.एल झरिया का पुतला नगर के चौराहे पर फूंक दिया।इसके तुरन्त बाद ही SDOP रणविजय सिंह के साथ बनखेड़ी-पिपरिया के टी आई मौके पर पंहुंचे और गुसाये नागरिको से बात कर नाबालिग बालिका को जल्द तलाशने के आश्वासन दिया हैं।वही यह पहली बार हैं कि बनखेड़ी में टी.आई का पुतला फूंका जा रहा हैं।दरसल झारिया का तबादला हो गया था।परन्तु वह हाई कोर्ट से स्टे ले आये हैं।जिसके बाद वह अपनी मर्जी से थाना चला रहे हैं। वही पिपरिया के समूचे अनुविभाग में इन दिनों कानून व्यवस्था की स्थिति काफी दयनीय हैं।पुलिस आम जनता की कोई फरियाद नहीं सुन रही हैं।इलाके के पुलिसकर्मियों की शिकायत सूबे के गृह मंत्री तक पहुंच रही हैं।पिपरिया में किसान के 2 लाख 25 हजार रुपये बैंक से चोरी होने के मामले में कोई भी वरिष्ठ अधिकारी नहीं आ सके हैं।

No comments

Powered by Blogger.