स्कूल से बच्ची का अपरहण करने आई पिता की पूर्व प्रेमिका पकड़ाई

स्कूल से बच्ची का अपरहण करने आई पिता की पूर्व प्रेमिका पकड़ाई!


पिपरिया।शहर के शास्त्री वार्ड में स्थित सेंटर कान्वेंट स्कूल में एक युवती के.जी में पढ़ने वाली बालिका को लेने के लिए 2 बार आई।युवती अपने आप को बालिका की बुआ बता रही थी।परंतु स्कूल में मौजूद टीचर ने उसको पहचाने से इंकार कर दिया।वही उक्त युवती छुट्टी होने का समय पता करके घर चली गई।फिर जब छुट्टी हुई तो युवती स्कूल के बाहर बालिका को लेने पहले से ही खड़ी थी।जिसे स्कूल संचालक की मदद से पकड़ा जा सका हैं।पुलिस जब युवती को लेकर थाने आई और कड़ाई से पूछताछ करी तो पता चला कि युवती ऋतु उर्फ रुकमणी बीजनवाड़ा की रहने वाली हैं जो की उक्त बालिका के पिता से पहले प्रेम करती थी।उसके बाद उसकी शादी इटारसी हो गई थी।जिसे उसके पति ने छोड़ दिया था।उसका पति उसे 3 हजार रुपये देता था।परंतु उसने पैसे देना बंद कर दिया था।वही उसके पूर्व प्रेमी संतोष वर्मा से भी उसने पैसे मांगे तो उसने मना कर दिया।जिसके बाद युवती ने संतोष वर्मा की बेटी को स्कूल से आगवा करने का प्लान बनाया।जिससे संतोष से पैसे मांग सके।वही टी.आई प्रवीण कुमरे के अनुसार बालिका के पिता ने भी कबूल किया हैं कि वह युवती ऋतु को जानता हैं।पुलिस ने ऋतु पर धारा 363,364-A,511 के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जंहा से युवती को जेल भेज दिया गया हैं।

No comments

Powered by Blogger.