5 घंटे बाद भी किसान के चोरी हुए रुपयों की नहीं लिखी FIR!
5 घंटे बाद भी किसान के चोरी हुए रुपयों की नहीं लिखी FIR!
पिपरिया।स्टैट बैंक कृषी शाखा से किसान पदम सिंह के साथ दोपहर में 1:30 मिनिट पर 2 लाख 25 हजार रुपये की चोरी हो गई हैं।किसान ने लगभग पौने 2 बजे इस घटना की शिकायत मंगलवारा थाने में आ कर की थी।परंतु घटना के 5 घंटे बाद शाम को 7 बजे तक भी किसान की पक्की FIR नहीं लिखी जा सकी हैं।जबकि किसान से सादे कागज में आवेदन ले कर पुलिस जांच की बात कर रही हैं।वही किसान को जो आवेदन दिया हैं।उसमें भी केवल दस्तखत किए गए हैं।जबकि नियमानुसार सील लगी होनी चाहिए।उप निरीक्षक बालमुकुंद दुबे के अनुसार अभी तो यह जांच हो रही हैं कि किसान का बैग चोरी हुआ हैं।या फिर वह कही भूल गया हैं।वही टीआई के छुट्टी पर होने के कारण अभी तक अन्य कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका हैं।
पिपरिया।स्टैट बैंक कृषी शाखा से किसान पदम सिंह के साथ दोपहर में 1:30 मिनिट पर 2 लाख 25 हजार रुपये की चोरी हो गई हैं।किसान ने लगभग पौने 2 बजे इस घटना की शिकायत मंगलवारा थाने में आ कर की थी।परंतु घटना के 5 घंटे बाद शाम को 7 बजे तक भी किसान की पक्की FIR नहीं लिखी जा सकी हैं।जबकि किसान से सादे कागज में आवेदन ले कर पुलिस जांच की बात कर रही हैं।वही किसान को जो आवेदन दिया हैं।उसमें भी केवल दस्तखत किए गए हैं।जबकि नियमानुसार सील लगी होनी चाहिए।उप निरीक्षक बालमुकुंद दुबे के अनुसार अभी तो यह जांच हो रही हैं कि किसान का बैग चोरी हुआ हैं।या फिर वह कही भूल गया हैं।वही टीआई के छुट्टी पर होने के कारण अभी तक अन्य कोई भी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सका हैं।
Leave a Comment