शिवराज की मीडिया को नसीहत,भैया अब नहीं दिखते रेत के पहाड़!
शिवराज की मीडिया को नसीहत,भैया अब नहीं दिखते रेत के पहाड़!
पिपरिया-:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया के पुरानी गल्ला मंडी में एक चुनावी आम सभा को संबोदित किया।इस दौरान शिवराज सिंह के सीने के दर्द उनके भाषणों में झलकता दिखाई दिया।मंच से भाषण देते हुए चौहान ने कहा कि मीडिया के मित्रों अभी होशंगाबाद से कार द्वारा पिपरिया आया हूँ।रास्ते भर बड़े बड़े रेत के पहाड़ दिख रहे हैं।शिवराज ने कहा मीडिया के भाइयो अब आप लोगों को यह पहाड़ नहीं दिख रहे क्या।गौरतलब हैं कि शिवराज में लगातार अवैध उत्खनन की खबरों को प्रथमिकता मिला करती थी।इसी पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जम कर उत्खनन का खेल चल रहा हैं।वही कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग चल रहा हैं।एक अधिकारी का एक ही दिन में 4 बार तबादला किया जा रहा हैं।वही लॉ एंड आर्डर को पैसे ला और ट्रांसफर ऑर्डर ले जा बना दिया गया हैं।वही किसानों पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि भैया 2 लाख के चक्कर में आप लोगों ने मेरी सरकार को ही निपटा दिया।जबकि मैं तो हर फसल का पैसा आपकी पास बुक में देता था।परंतु कमलनाथ सरकार ने किसानों का कोई कर्जा माफ़ नहीं किया हैं।अब सरकार सोसायटी से आधा कर्जा माफ करने की बोल रही हैं।इस आम सभा में पूरे संसदीय इलाके के भाजपा नेता शामिल हुए।
पिपरिया-:पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिपरिया के पुरानी गल्ला मंडी में एक चुनावी आम सभा को संबोदित किया।इस दौरान शिवराज सिंह के सीने के दर्द उनके भाषणों में झलकता दिखाई दिया।मंच से भाषण देते हुए चौहान ने कहा कि मीडिया के मित्रों अभी होशंगाबाद से कार द्वारा पिपरिया आया हूँ।रास्ते भर बड़े बड़े रेत के पहाड़ दिख रहे हैं।शिवराज ने कहा मीडिया के भाइयो अब आप लोगों को यह पहाड़ नहीं दिख रहे क्या।गौरतलब हैं कि शिवराज में लगातार अवैध उत्खनन की खबरों को प्रथमिकता मिला करती थी।इसी पर चुटकी लेते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जम कर उत्खनन का खेल चल रहा हैं।वही कमलनाथ सरकार में तबादला उद्योग चल रहा हैं।एक अधिकारी का एक ही दिन में 4 बार तबादला किया जा रहा हैं।वही लॉ एंड आर्डर को पैसे ला और ट्रांसफर ऑर्डर ले जा बना दिया गया हैं।वही किसानों पर बोलते हुए शिवराज ने कहा कि भैया 2 लाख के चक्कर में आप लोगों ने मेरी सरकार को ही निपटा दिया।जबकि मैं तो हर फसल का पैसा आपकी पास बुक में देता था।परंतु कमलनाथ सरकार ने किसानों का कोई कर्जा माफ़ नहीं किया हैं।अब सरकार सोसायटी से आधा कर्जा माफ करने की बोल रही हैं।इस आम सभा में पूरे संसदीय इलाके के भाजपा नेता शामिल हुए।
Leave a Comment