हेलीकॉप्टर से पिपरिया आएंगे मुख्यमंत्री!
हेलीकॉप्टर से पिपरिया आएंगे मुख्यमंत्री!
पिपरिया-:आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश भर में निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पिपरिया आ रहे हैं।पहले मुख्यमंत्री बस (रथ) से बरेली होते हुए पिपरिया आ रहे थे।परंतु अब इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया हैं।अब मुख्यमंत्री शिवराज हेलीकॉप्टर के माध्यम से बरेली से पिपरिया आ रहे हैं।वही पिपरिया में किसानों के हित का बहुत बड़ा कार्यक्रम मण्डी परिसर में आयोजित किया जा रहा हैं।इसमें मुख्यमंत्री मूंग के 800 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदेश भर के किसानों के खाते में 1 किल्क में जमा करेंगे।वही पहले जनआशीर्वाद यात्रा की सभा शोभापुर रोड तिराहे पर होना था परंतु अब यह कार्यक्रम पूरी तरह से सरकारी हों गया हैं।अब इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
पिपरिया-:आगामी विधानसभा चुनाव में जनता का आशीर्वाद लेने के लिए प्रदेश भर में निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को पिपरिया आ रहे हैं।पहले मुख्यमंत्री बस (रथ) से बरेली होते हुए पिपरिया आ रहे थे।परंतु अब इस कार्यक्रम में बदलाव किया गया हैं।अब मुख्यमंत्री शिवराज हेलीकॉप्टर के माध्यम से बरेली से पिपरिया आ रहे हैं।वही पिपरिया में किसानों के हित का बहुत बड़ा कार्यक्रम मण्डी परिसर में आयोजित किया जा रहा हैं।इसमें मुख्यमंत्री मूंग के 800 रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदेश भर के किसानों के खाते में 1 किल्क में जमा करेंगे।वही पहले जनआशीर्वाद यात्रा की सभा शोभापुर रोड तिराहे पर होना था परंतु अब यह कार्यक्रम पूरी तरह से सरकारी हों गया हैं।अब इस कार्यक्रम में भीड़ जुटाने की पूरी जवाबदारी प्रशासन की होगी।
Leave a Comment