ठेकेदार के पहलवानों ने पकड़े शराब तस्कर, पहले की पिटाई फिर किया पुलिस के हवाले,मंगलवारा पुलिस लूट रही वाही वाही!
पिपरिया-:मंगलवारा थान पुलिस ने शनिवार को 2 युवकों को देशी शराब ले जाते हुए पकड़ने का दावा किया था।पुलिस ने इन युवकों को पकड़ने का बाकायदा प्रेस नोट सोशल मीडिया पर जारी किया था।परंतु मामले की सच्चाई यह हैं कि शोभापुर रोड पर पांडव वेयर हाउस के सामने पिपरिया के शराब ठेकेदार के आदमियों ने चैकिंग कर इन युवकों को अवैध शराब लाते हुए पकड़ा था।ठेकेदार के पहलवानो ने पहले तो मौके पर ही इन युवकों की सरें राह लट्ठ से जम कर पिटाई करी इसके बाद इनको पुलिस के हवाले कर दिया।ठेकेदार के पहलवान जब इन युवकों की पिटाई कर रहे थे तो राहगीर ने इनका वीडियो बना लिया जिसमे पूरा वाक्या कैद हो गया हैं।वही मौके पर शराब ठेकेदार के आदमियों को भी इस वीडियो में देखा जा सकता हैं।जिसके बाद ठेकेदार के आदमी अपनी बोलेरो गाड़ी में इनको डाल कर ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया।फिर मंगलवारा पुलिस ने एक कहानी रच कर इन युवकों को ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने से पकड़ना बताया हैं।
पुलिस के अनुसार 7 देशी शराब पेटी के साथ विनोद राजपूत बृजेश धाकड़ निवासी खड़राज थाना बरेली जिला रायसेन को पकड़ना बताया गया हैं।शराब का मूल्य लगभग 15 हजार रुपये हैं।जबकि मौके पर भारी मात्रा में देशी शराब होने का दावा किया जा रहा हैं।परंतु पुलिस सिर्फ 7 पेटी की बात बता रही हैं। पुलिस के अनुसार दोनों युवकों ने शराब शोभापुर की दुकान से खरीदी थी। शोभापुर लाइसेंसी देसी शराब दुकान पर बैठने वाले गद्दीदार इटारसी निवासी पप्पू राजपूत ने दिलवाई थी। मौके से पकड़े गए दोनों लोगों और गद्दीदार पर 34(2), 44 आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया हैं।वही पूरे मामले में यह बात सामने आई हैं कि मंगलवारा पुलिस इलाके में अवैध शराब की बिक्री को ठेकेदार के भरोसे ही रोकने में लगी हैं।इसके चलते उसे ठेकेदार की कहानी के अनुसार ही केस रजिस्टर्ड करना होता हैं।पिछले दिनों सांडिया इलाके से भी भारी मात्रा में अवैध शराब ठेकेदार के पहलवानो ने ही पकड़ कर थाने भिजवाई थी जिसे मंगलवारा पुलिस अपनी सफलता बता रही थी।जबकि पुलिस अधीक्षक बार बार अवैध शराब बिक्री और परिवहन रोकने पर जोर दे रहे हैं।लेकिन मंगलवारा पुलिस ठेकेदार के पहलवानो पर ही निर्भर हैं।
पिपरिया-:मंगलवारा थान पुलिस ने शनिवार को 2 युवकों को देशी शराब ले जाते हुए पकड़ने का दावा किया था।पुलिस ने इन युवकों को पकड़ने का बाकायदा प्रेस नोट सोशल मीडिया पर जारी किया था।परंतु मामले की सच्चाई यह हैं कि शोभापुर रोड पर पांडव वेयर हाउस के सामने पिपरिया के शराब ठेकेदार के आदमियों ने चैकिंग कर इन युवकों को अवैध शराब लाते हुए पकड़ा था।ठेकेदार के पहलवानो ने पहले तो मौके पर ही इन युवकों की सरें राह लट्ठ से जम कर पिटाई करी इसके बाद इनको पुलिस के हवाले कर दिया।ठेकेदार के पहलवान जब इन युवकों की पिटाई कर रहे थे तो राहगीर ने इनका वीडियो बना लिया जिसमे पूरा वाक्या कैद हो गया हैं।वही मौके पर शराब ठेकेदार के आदमियों को भी इस वीडियो में देखा जा सकता हैं।जिसके बाद ठेकेदार के आदमी अपनी बोलेरो गाड़ी में इनको डाल कर ले गए और पुलिस के हवाले कर दिया।फिर मंगलवारा पुलिस ने एक कहानी रच कर इन युवकों को ब्रह्मकुमारी आश्रम के सामने से पकड़ना बताया हैं।
Leave a Comment