नहर पुल के नीचे मिली कई दिन पुरानी लाश!
नहर पुल के नीचे मिली कई दिन पुरानी लाश!
पिपरिया-:झील पिपरिया गांव में बहने वाली नहर के पुल के नीचे पुलिस को 1 अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली हैं।लाश पूरी तरह से सड़ने की कगार पर पहुँच चुकी हैं।विशाल वर्मा नामक युवक ने डायल 100 को इस लाश के पड़े होने की सूचना दी।जिसके बाद थाना स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर देखा परंतु लाश के पास से कोई भी पता या जानकारी नहीं मिल सकी हैं।वही FSL टीम आने के बाद ही कोई सुराग मिलने की बात पुलिस द्वारा की जा रही हैं।गौरतलब हैं कि इसी नहर पुल के नीचे 6 साल पहले भी ऐसी ही एक लाश पानी में तैरती मिली थी।जिसकी हत्या कर यंहा फेंका गया था।
पिपरिया-:झील पिपरिया गांव में बहने वाली नहर के पुल के नीचे पुलिस को 1 अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली हैं।लाश पूरी तरह से सड़ने की कगार पर पहुँच चुकी हैं।विशाल वर्मा नामक युवक ने डायल 100 को इस लाश के पड़े होने की सूचना दी।जिसके बाद थाना स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर देखा परंतु लाश के पास से कोई भी पता या जानकारी नहीं मिल सकी हैं।वही FSL टीम आने के बाद ही कोई सुराग मिलने की बात पुलिस द्वारा की जा रही हैं।गौरतलब हैं कि इसी नहर पुल के नीचे 6 साल पहले भी ऐसी ही एक लाश पानी में तैरती मिली थी।जिसकी हत्या कर यंहा फेंका गया था।
Leave a Comment