कांजी हाउस में खड़ा लाखो का मोबाइल टॉयलेट!
कांजी हाउस में खड़ा लाखो का मोबाइल टॉयलेट!
पिपरिया-: शहर में इन दिनों हर जगह सार्वजनिक प्रसाधन की कमी से आम जनता झूझ रही हैं।वही नगर पालिका ने लाखों रुपये की लागत से 2 मोबाइल टॉयलेट खरीदे थे।जिनमें से 1 तो मंगलवारा थाना के पास रखवा दिया गया हैं।परंतु दूसरा मोबाइल टॉयलेट नपा के कांजी हाउस में सड़ रहा हैं।जबकि इसे शहर में कही भी खड़ा किया जा सकता था।परंतु नगर पालिका की लापरवाही के चलते इसे कांजी हाउस में खड़ा कर दिया गया हैं।आम जनता का कहना हैं कि इस टॉयलेट को पुरानी गल्ला मंडी या फिर मंगलवारा बाजार में कही भी रख कर उपयोग किया जा सकता था।परंतु इसे कांजी हाउस में सुरक्षित रख दिया गया हैं।नगर में काफी लंबे समय से सुलभ काम्प्लेक्स बनवाने की मांग की जा रही हैं।परंतु नगर पालिका को जगह नहीं मिल पा रही हैं।परंतु अब मोबाइल टॉयलेट को भी ताले में बंद कर रख दिया गया हैं। वही नगर पालिका के मुख्य नपा अधिकारी यदि शहर में भरमण करने निकले तो निश्चित ही उन्हें जनता की समस्या पता चलेगी परंतु CMO दिन भर नगर पालिका में बैठ कर अपना काम करते हैं।
पिपरिया-: शहर में इन दिनों हर जगह सार्वजनिक प्रसाधन की कमी से आम जनता झूझ रही हैं।वही नगर पालिका ने लाखों रुपये की लागत से 2 मोबाइल टॉयलेट खरीदे थे।जिनमें से 1 तो मंगलवारा थाना के पास रखवा दिया गया हैं।परंतु दूसरा मोबाइल टॉयलेट नपा के कांजी हाउस में सड़ रहा हैं।जबकि इसे शहर में कही भी खड़ा किया जा सकता था।परंतु नगर पालिका की लापरवाही के चलते इसे कांजी हाउस में खड़ा कर दिया गया हैं।आम जनता का कहना हैं कि इस टॉयलेट को पुरानी गल्ला मंडी या फिर मंगलवारा बाजार में कही भी रख कर उपयोग किया जा सकता था।परंतु इसे कांजी हाउस में सुरक्षित रख दिया गया हैं।नगर में काफी लंबे समय से सुलभ काम्प्लेक्स बनवाने की मांग की जा रही हैं।परंतु नगर पालिका को जगह नहीं मिल पा रही हैं।परंतु अब मोबाइल टॉयलेट को भी ताले में बंद कर रख दिया गया हैं। वही नगर पालिका के मुख्य नपा अधिकारी यदि शहर में भरमण करने निकले तो निश्चित ही उन्हें जनता की समस्या पता चलेगी परंतु CMO दिन भर नगर पालिका में बैठ कर अपना काम करते हैं।
Leave a Comment