पिपरिया पीपुल्स की खबर का असर,थाने से यातायात ठीक कराने निकली पुलिस!

पिपरिया पीपुल्स की खबर का असर,थाने से यातायात ठीक कराने निकली पुलिस!


पिपरिया-:शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए pipariyapeoples.com लगातार जनता की आवाज उठा रहा था।परंतु ट्रैफिक पुलिस जनता की समस्या को अनदेखा कर रही थीं।वही आज मंगलवारा थाने स्टाफ ने शहर में निकल कर दुकानदारों को समझाईश दी। शाम 6 बजे से थाना पिपरिया मंगलवारा में उप निरीक्षक शिल्पा कौरव के नेतृत्व उप निरीक्षक उईके ,PSI गिलदार सिंह,सुरेश चौहान,ASI मालवीय,हैड् कांस्टेबल कल्लू सिंह, आर उपेंद्र दुबे,नरेश मलिक, विनोद नागर,,प्रकाश चौहान,सतीश ,कृष्ण कुमार ठाकुर,रोहित वर्मा,साहिब राव, एव महिला आर अरुणा की टीम द्वारा शहर में पैदल मार्च निकाला गया।जिसमे शहर के प्रमुख मार्गों सांडिया रोड, शोभापुर रोड,रेलवे गेट,रेलवे स्टेशन क्षेत्र, पुराना गल्ला मंडी बाजार,नयी सब्जी मंडी, अब्दुल्ला मार्केट,सीमेंट रोड, नया बस स्टैंड, आदि क्षेत्रों में रोड पर वाहन पार्क करने वाले चालको को समझाइश दी। वही दुकानदारों को समझाया गया कि आपके यहां आने वाले लोगों को आप अपील करो कि वाहन रोड किनारे खड़े करे।तथा पुराना गल्ला बाजार में व्यापारियों को समझाइश दी गयी कि बीच रोड पर वहां खड़ा  कर के माल लोड ना कराये हाथ ठेले वालो को बताया कि आप भी ठेला किनारे कर के खड़े हो बीच मे ना लगाए।बाद बस स्टैंड पर जाकर ऑटो चालकों को ,बस चालको को समझाया गया कि बीच रोड पर खड़ी कर के सवारियां न तो उतारो न ही बैठाओ, एव वाइन शॉप पर खड़ी अव्यस्थित मोटर साइकिलो को वहां के गार्ड को बताया कि इन्हें एक लाइन से खड़ी करवाओ इसके बाद सांडिया रोड पर खड़े होने वाले ऑटो वालो को भी समझाया गया कि कोई भी अपना ऑटो या बस वाला यहां रोक कर सवारिया नही उतरेगा ओर बैठाएगा।एव साथ ही दुकानदारो को भी समझाया गया कि आपने सामने वाहन खड़ा ना होने दे।

No comments

Powered by Blogger.