जिन गांवों में घटिया नहर निर्माण हुआ वंहा कब पहुंचेगी विकास यात्रा!
जिन गांवों में घटिया नहर निर्माण हुआ वंहा कब पहुंचेगी विकास यात्रा!
पिपरिया-:सूबे की सत्ता में काबिज भाजपा इन दिनों अपनी सरकार के विकास कार्यो का ढिंढोरा पीटने गांव गांव विकास यात्रा निकाल रही हैं।वही खापरखेड़ा से सांडिया तक हाल ही में बनी सीमेंटेड सड़क का घटिया निर्माण किसानों के बीच काफी जनचर्चा का विषय बना हुआ हैं।जिला कलेक्टर तक के पास मीडिया ने इस घटिया नहर निर्माण की शिकायत की हैं।वही किसानों की जीवन रेखा मानी जाने वाली इस नहर के घटिया निर्माण पर भाजपा के जनप्रतिनिधी मौन साधे हुए हैं। वही यदि ऐसा ही मौन बना रहा तो विकास यात्रा में जनता अपने जनप्रतिनिधीयों से जवाब अवश्य मांगेगी। गांव के किसानों की माने तो जब नहर बन रही थी तब भाजपा की सत्ता की दलाली करने वाले रोजाना यंहा पर रेत-गिट्टी का हिसाब करते देखे गए परंतु अब जब नहर का सीमेंट जगह जगह से उखड़ रहा है कोई भी जनप्रतिनिधी आवाज नहीं उठा रहा हैं।जबकि सभी के सामने नहर का घटिया निर्माण उजागर हो चुका हैं।वही नहर विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर बचने का प्रयास कर रहे हैं।
पिपरिया-:सूबे की सत्ता में काबिज भाजपा इन दिनों अपनी सरकार के विकास कार्यो का ढिंढोरा पीटने गांव गांव विकास यात्रा निकाल रही हैं।वही खापरखेड़ा से सांडिया तक हाल ही में बनी सीमेंटेड सड़क का घटिया निर्माण किसानों के बीच काफी जनचर्चा का विषय बना हुआ हैं।जिला कलेक्टर तक के पास मीडिया ने इस घटिया नहर निर्माण की शिकायत की हैं।वही किसानों की जीवन रेखा मानी जाने वाली इस नहर के घटिया निर्माण पर भाजपा के जनप्रतिनिधी मौन साधे हुए हैं। वही यदि ऐसा ही मौन बना रहा तो विकास यात्रा में जनता अपने जनप्रतिनिधीयों से जवाब अवश्य मांगेगी। गांव के किसानों की माने तो जब नहर बन रही थी तब भाजपा की सत्ता की दलाली करने वाले रोजाना यंहा पर रेत-गिट्टी का हिसाब करते देखे गए परंतु अब जब नहर का सीमेंट जगह जगह से उखड़ रहा है कोई भी जनप्रतिनिधी आवाज नहीं उठा रहा हैं।जबकि सभी के सामने नहर का घटिया निर्माण उजागर हो चुका हैं।वही नहर विभाग के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल कर बचने का प्रयास कर रहे हैं।
Leave a Comment