क्षेत्र के युवा सोशल मीडिया पर विधायक को दे रहे "विकास" का खुला चैलेंज!
क्षेत्र के युवा सोशल मीडिया पर विधायक को दे रहे "विकास" का खुला चैलेंज!
पिपरिया:ग्रामीण इलाके में भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी गांव-गांव विकास यात्रा निकालने में व्यस्त हैं तो वही दूसरी ओर गांव में रहने वाले युवा अब विधायक ठाकुरदास नागवंशी से विकास नहीं होने का सबूत दिखाते हुए न केवल सवाल पूछ रहे हैं बल्कि भाजपा के विकास पर सवालिया निशान लगाते हुए "विकास" का खुला चेलेंज सोशल मीडिया पर भी दे रहे हैं।किसी मंझे हुए पत्रकार की तरह ही कुर्सी खापा के युवा सुनील कुमार ने गांव के रास्ते पर कई सालों से टूटी पड़ी पुलिया का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विधायक को विकास यात्रा गांव में लाने के लिए कहा हैं।गौरतलब हैं कि कुर्सी खापा में कई वर्षों से गांव के मुख्य रास्ते को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह से टूटी पड़ी हैं।बरसात में गांव का संपर्क दुनिया जंहा से टूट जाता हैं।गांव वाले कई बार शासन-प्रशासन से इस पुलिया को बनाने की मांग कर रहे हैं परंतु इनकी कोई नहीं सुन रहा हैं।इसके चलते ही यह युवा अब विकास का खुला चैलेंज सोशल मीडिया पर सत्ताधारियों को देने लगे हैं।
पिपरिया:ग्रामीण इलाके में भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी गांव-गांव विकास यात्रा निकालने में व्यस्त हैं तो वही दूसरी ओर गांव में रहने वाले युवा अब विधायक ठाकुरदास नागवंशी से विकास नहीं होने का सबूत दिखाते हुए न केवल सवाल पूछ रहे हैं बल्कि भाजपा के विकास पर सवालिया निशान लगाते हुए "विकास" का खुला चेलेंज सोशल मीडिया पर भी दे रहे हैं।किसी मंझे हुए पत्रकार की तरह ही कुर्सी खापा के युवा सुनील कुमार ने गांव के रास्ते पर कई सालों से टूटी पड़ी पुलिया का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए विधायक को विकास यात्रा गांव में लाने के लिए कहा हैं।गौरतलब हैं कि कुर्सी खापा में कई वर्षों से गांव के मुख्य रास्ते को जोड़ने वाली पुलिया पूरी तरह से टूटी पड़ी हैं।बरसात में गांव का संपर्क दुनिया जंहा से टूट जाता हैं।गांव वाले कई बार शासन-प्रशासन से इस पुलिया को बनाने की मांग कर रहे हैं परंतु इनकी कोई नहीं सुन रहा हैं।इसके चलते ही यह युवा अब विकास का खुला चैलेंज सोशल मीडिया पर सत्ताधारियों को देने लगे हैं।
जय हो
ReplyDelete