पिपरिया में मेंटेनेंस के लिए 4 दिन होगी लाइट कटौती!

पिपरिया में मेंटेनेंस के लिए 4 दिन होगी लाइट कटौती!


पिपरिया-:शहर में वर्षा पूर्व विधुत मण्डल लाइन का रख रखाव करने के लिए अगले 4 दिन नगर में सुबह 8 बजे से 12 बजे तक लाइट की कटौती की जाएगी।विधुत मण्डल से मिली जानकारी के अनुसार 6 जून को मंगलवारा फीडर के मंगलवारा बाजार,सांडिया रोड,शोभापुर रोड,माता मार्ग संगम,काली मंदिर,धोबी मोहल्ला,पुरानी बस्ती वही 7 जून को सांडिया रोड,8 जून को मंगलवारा चौराहे से काली मंदिर,पुरानी बस्ती,धोबी मोहल्ला,9 जून को मोहता प्लाट तिलक वार्ड,सीमेंट रोड,गल्ला मण्डी में कटौती रहेगी।विधुत मंडल के अनुसार इन दिनों में कटौती का समय बढ़ाया जा सकता हैं।

No comments

Powered by Blogger.