SP के छुट्टी जाते ही थाने से छूटने लगी रेत की ट्रालियां!
SP के छुट्टी जाते ही थाने से छूटने लगी रेत की ट्रालियां!
पिपरिया-:जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ट्रेनिंग के लिए छुट्टी क्या गए पुलिस वालों ने थाने से रेत की ट्रालियों को छोड़ना शुरू कर दिया।रविवार को पिपरिया के मंगलवारा बाजार थाने में रेत से भरी 5 ट्रालियों को पकड़ा गया था।परंतु इन ट्रालियों को कुछ ही घंटे बाद यह कह कर छोड़ दिया गया कि उनके पास रॉयल्टी हैं।वही आम जनता का यह कहना हैं कि जब ट्राली वालो पर रॉयल्टी थी तो मौके पर ही क्यों नहीं छोड़ा गया पुलिस ने इतना तमाशा क्यों किया गया।वही सूत्रों की माने तो राजनैतिक दवाब में इन ट्रालियों को थाने से छोड़ा गया हैं।यह पहला मौका हैं जब इस तरह से 5 ट्रालियों को थाने से ही बिना किसी जुर्माने के छोड़ दिया गया हैं।वही सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अवैध उत्खनन में लगे यह ट्रेक्टर-ट्राली वाले माफियाओ से दिन में एक बार रॉयल्टी कटवाते हैं जिसके सहारे दिन रात रेत ढोई जाती हैं।कई ट्रेक्टर वाले तो पुलिस संपर्क से ही ट्राली चला रहे हैं।वही पूरे जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर सजग रहे SP के ट्रेनिंग पर जाते ही पुलिस वाले मनमानी पर उतारू हो चुके हैं।
पिपरिया-:जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ट्रेनिंग के लिए छुट्टी क्या गए पुलिस वालों ने थाने से रेत की ट्रालियों को छोड़ना शुरू कर दिया।रविवार को पिपरिया के मंगलवारा बाजार थाने में रेत से भरी 5 ट्रालियों को पकड़ा गया था।परंतु इन ट्रालियों को कुछ ही घंटे बाद यह कह कर छोड़ दिया गया कि उनके पास रॉयल्टी हैं।वही आम जनता का यह कहना हैं कि जब ट्राली वालो पर रॉयल्टी थी तो मौके पर ही क्यों नहीं छोड़ा गया पुलिस ने इतना तमाशा क्यों किया गया।वही सूत्रों की माने तो राजनैतिक दवाब में इन ट्रालियों को थाने से छोड़ा गया हैं।यह पहला मौका हैं जब इस तरह से 5 ट्रालियों को थाने से ही बिना किसी जुर्माने के छोड़ दिया गया हैं।वही सूत्र यह भी बता रहे हैं कि अवैध उत्खनन में लगे यह ट्रेक्टर-ट्राली वाले माफियाओ से दिन में एक बार रॉयल्टी कटवाते हैं जिसके सहारे दिन रात रेत ढोई जाती हैं।कई ट्रेक्टर वाले तो पुलिस संपर्क से ही ट्राली चला रहे हैं।वही पूरे जिले में अवैध रेत उत्खनन को लेकर सजग रहे SP के ट्रेनिंग पर जाते ही पुलिस वाले मनमानी पर उतारू हो चुके हैं।
Leave a Comment