जनपद CO और लेखपाल ने कलेक्टर से करी अद्यक्ष पति की शिकायत!
जनपद CO और लेखपाल ने कलेक्टर से करी अद्यक्ष पति की शिकायत!
पिपरिया-:जनपद पंचायत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।जनपद अद्यक्ष अर्चना साहू के पति और भाजपा नेता अनिल साहू की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ चंद्र प्रकाश सोनी एवं लेखपाल राकेश उपाध्यय ने जिला कलेक्टर के सामने पेश होकर करी हैं।दरसअल जनपद ने कई गांवों में टीन शेड वाले बस स्टापेज को 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति की भारी भरकम राशी खर्च कर बनाया गया हैं।जबकी यह स्टापेज महज कुछ हजार के ही हैं।इस बात की शिकायत जनपद बैठक में कई सदस्यों ने उठाई थी।जिसकी जांच के लिए जनपद सीईओ सोनी ने जनपद उपाद्यक्ष अजमेर पटेल एवं जनपद सदस्यों के नेतृत्व में जांच दल गठित करने का लिखित आदेश निकाल दिया था।परंतु यह आदेश अद्यक्ष पति अनिल साहू को नागवार गुजरा और साहू ने फोन पर जनपद सीईओ चंद्र प्रकाश सोनी एवं लेखपाल राकेश को फोन पर जम कर गालियां दी जिसके बाद यह दोनों अधिकारी डर कर जनपद से भाग खड़े हुए और सीधे जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के सामने पेश होकर कलेक्टर को अद्यक्ष पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं।शिकायत में दोनों अधिकारियों ने जनपद अद्यक्ष पति अनिल साहू के खिलाफ गाली गलौंच करने और जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी हैं।वही इस घटना के बाद डरे अधिकारियों ने उक्त जांच आदेश को वापिस भी रद्द कर दिया था।वही मामले में अनिल साहू का कहना हैं कि सीईओ और लेखापाल कार्यालय में नहीं बैठते हैं।जिसकी शिकायत कई बार SDM कार्यालय में करी गई हैं।आज भी कई महिलाएं जब जनपद कार्यालय पहुंची तो कार्यालय पर ताला मिला जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी हैं।अब दोनों ही अधिकारी उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं।वही जनपद सीईओ सोनी की माने तो अद्यक्ष पति पूरे समय जनपद कार्यालय में बैठे रहते हैं और अपने हिसाब से काम करवाना चाहते हैं और अधिकतर कार्य नियम विरुद्ध हुआ करते हैं।जिनको मना करने पर दवाब बनाया जाता हैं।वही चुनावी वर्ष में इस तरह के मामले भाजपा के लिए अधिकरी-कर्मचारी वर्ग में असंतोष पैदा कर सकते हैं।
पिपरिया-:जनपद पंचायत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा हैं।जनपद अद्यक्ष अर्चना साहू के पति और भाजपा नेता अनिल साहू की शिकायत जनपद पंचायत सीईओ चंद्र प्रकाश सोनी एवं लेखपाल राकेश उपाध्यय ने जिला कलेक्टर के सामने पेश होकर करी हैं।दरसअल जनपद ने कई गांवों में टीन शेड वाले बस स्टापेज को 2 लाख 50 हजार रुपये प्रति की भारी भरकम राशी खर्च कर बनाया गया हैं।जबकी यह स्टापेज महज कुछ हजार के ही हैं।इस बात की शिकायत जनपद बैठक में कई सदस्यों ने उठाई थी।जिसकी जांच के लिए जनपद सीईओ सोनी ने जनपद उपाद्यक्ष अजमेर पटेल एवं जनपद सदस्यों के नेतृत्व में जांच दल गठित करने का लिखित आदेश निकाल दिया था।परंतु यह आदेश अद्यक्ष पति अनिल साहू को नागवार गुजरा और साहू ने फोन पर जनपद सीईओ चंद्र प्रकाश सोनी एवं लेखपाल राकेश को फोन पर जम कर गालियां दी जिसके बाद यह दोनों अधिकारी डर कर जनपद से भाग खड़े हुए और सीधे जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया के सामने पेश होकर कलेक्टर को अद्यक्ष पति के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं।शिकायत में दोनों अधिकारियों ने जनपद अद्यक्ष पति अनिल साहू के खिलाफ गाली गलौंच करने और जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी हैं।वही इस घटना के बाद डरे अधिकारियों ने उक्त जांच आदेश को वापिस भी रद्द कर दिया था।वही मामले में अनिल साहू का कहना हैं कि सीईओ और लेखापाल कार्यालय में नहीं बैठते हैं।जिसकी शिकायत कई बार SDM कार्यालय में करी गई हैं।आज भी कई महिलाएं जब जनपद कार्यालय पहुंची तो कार्यालय पर ताला मिला जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी हैं।अब दोनों ही अधिकारी उल्टे सीधे आरोप लगा रहे हैं।वही जनपद सीईओ सोनी की माने तो अद्यक्ष पति पूरे समय जनपद कार्यालय में बैठे रहते हैं और अपने हिसाब से काम करवाना चाहते हैं और अधिकतर कार्य नियम विरुद्ध हुआ करते हैं।जिनको मना करने पर दवाब बनाया जाता हैं।वही चुनावी वर्ष में इस तरह के मामले भाजपा के लिए अधिकरी-कर्मचारी वर्ग में असंतोष पैदा कर सकते हैं।
Leave a Comment