ट्राली से वृद्ध के ऊपर गिरी चांवल बोरी,मौके पर ही मौत
ट्राली से वृद्ध के ऊपर गिरी चांवल बोरी,मौके पर ही मौत
पिपरिया-:शहर में चल रही ओवर लोड और ओवर हाइट ट्रेक्टर-ट्राली ने आज एक वृद्ध की जान ले ली।इतवारा बाजार इलाके में एक ट्रेक्टर से चांवल की बारी सायकल सवार मूलचंद्र विश्वकर्मा 86 साल निवासी चंदेरी के ऊपर गिर गई।जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। स्टेशन रोड Ti के.पी धुर्वे ने बताया कि इतवारा बाजार में चांवल से भरी ट्राली से बोरी गिरने से यह घटना हुई हैं।जिसकी जांच चल रही हैं।वही खबर लिखे जाने तक स्टेशन रोड पुलिस ट्रेक्टर-ट्राली जप्त नहीं कर सकी हैं।वही कई बार शहर के नागरिक ऐसे ट्रक और ट्रालियों को लेकर शिकायत कर चुके हैं।परंतु ट्रफिक अमला इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता हैं।वही जनप्रतिनिधीयों को भी इस तरह के ओवर लोड और ओवर हाईट वाहन दिखाई नहीं दे रहे हैं।
पिपरिया-:शहर में चल रही ओवर लोड और ओवर हाइट ट्रेक्टर-ट्राली ने आज एक वृद्ध की जान ले ली।इतवारा बाजार इलाके में एक ट्रेक्टर से चांवल की बारी सायकल सवार मूलचंद्र विश्वकर्मा 86 साल निवासी चंदेरी के ऊपर गिर गई।जिनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। स्टेशन रोड Ti के.पी धुर्वे ने बताया कि इतवारा बाजार में चांवल से भरी ट्राली से बोरी गिरने से यह घटना हुई हैं।जिसकी जांच चल रही हैं।वही खबर लिखे जाने तक स्टेशन रोड पुलिस ट्रेक्टर-ट्राली जप्त नहीं कर सकी हैं।वही कई बार शहर के नागरिक ऐसे ट्रक और ट्रालियों को लेकर शिकायत कर चुके हैं।परंतु ट्रफिक अमला इन पर कोई कार्यवाही नहीं करता हैं।वही जनप्रतिनिधीयों को भी इस तरह के ओवर लोड और ओवर हाईट वाहन दिखाई नहीं दे रहे हैं।
Leave a Comment