पुलिया निर्माण की सुस्त चाल से जनता परेशान!

पुलिया निर्माण की सुस्त चाल से जनता परेशान!

पिपरिया:-शहर के शोभापुर रोड पर कालेज पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हुए 2 महीने से ज्यादा हो चुका हैं।परंतु अभी तक जिस गति से पुलिया का कार्य होना चाहिए वह नहीं हो पा रहा हैं।पुलिया के आसपास के दुकानदार सहित पूरे शहर में खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं।वाहन चालक पुलिया के बगल से सरदार वार्ड होते हुए निकल रहे हैं।


जिससे काफी परेशानी हो रही हैं। वही पुलिया निर्माण के चलते  शहर का पूरा भारी ट्रैफिक सांडिया रोड से होते हुए निकल रहा हैं।बस चालक मनमानी करते हुए हर कही बस रोक कर सवारियों को उतार रहे और बैठा रहे हैं।ट्रैफिक पुलिस मूक दर्शक बनी हुई हैं।इस कारण से भी जनता का आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं।वही पुलिया निर्माण पर PWD अधिकारी पी.के शर्मा का कहना हैं कि ठेकेदार को रोज काम तेज करने के लिए कहा जा रहा हैं।ठेकेदार को 8 माह में पुलिया बनाना हैं।मई तक पुलिया बन कर तैयार हो जाएगी।



No comments

Powered by Blogger.