सौरभ बने नगर अद्यक्ष,बैंकर बने ग्रामीण
सौरभ बने नगर अद्यक्ष,बैंकर बने ग्रामीण
पिपरिया:-सत्ताधारी दल bjp के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा में नगर और ग्रामीण मण्डल अद्यक्ष की घोषणा कर दी गई हैं।पिपरिया नगर मण्डल अद्यक्ष सौरभ अग्रवाल एवम ग्रामीण मण्डल अद्यक्ष रामपुर निवासी गुलाब सिंह बैंकर को बनाया गया हैं।दरअसल पूरे जिले में पिपरिया युवा मोर्चा मण्डल अद्यक्ष की घोषणा काफी समय से रुकी हुई थी।बीजेपी के बड़े नेताओं की गुटबाजी के चलते ही पिपरिया में घोषणा नहीं हुई थी।मण्डल अद्यक्ष बनने के बाद सौरभ अग्रवाल का मंगलवारा चौक पर स्वागत किया गया।अग्रवाल के अनुसार वह पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करेंगें।
पिपरिया:-सत्ताधारी दल bjp के युवा विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा में नगर और ग्रामीण मण्डल अद्यक्ष की घोषणा कर दी गई हैं।पिपरिया नगर मण्डल अद्यक्ष सौरभ अग्रवाल एवम ग्रामीण मण्डल अद्यक्ष रामपुर निवासी गुलाब सिंह बैंकर को बनाया गया हैं।दरअसल पूरे जिले में पिपरिया युवा मोर्चा मण्डल अद्यक्ष की घोषणा काफी समय से रुकी हुई थी।बीजेपी के बड़े नेताओं की गुटबाजी के चलते ही पिपरिया में घोषणा नहीं हुई थी।मण्डल अद्यक्ष बनने के बाद सौरभ अग्रवाल का मंगलवारा चौक पर स्वागत किया गया।अग्रवाल के अनुसार वह पार्टी के लिए जी जान से मेहनत करेंगें।
Leave a Comment