बस-मिनी ट्रक की टक्कर,8 घायल

बस-मिनी ट्रक की टक्कर,8 घायल


पिपरिया।शोभापुर गांव के पास बस और मिनी ट्रक की भिड़ंत में करीब 8 लोग घायल हो गए हैं। होशंगाबाद से पिपरिया जा रही बस क्रमांक MH 14 AS 6448 को पिपरिया की ओर से आ रहे मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी।जिससे ड्राइवर सहित 8 यात्री घायल हो गए हैं।पिपरिया सहित आसपास के इलाके में महाराष्ट्र और दिल्ली से आउट हो चुकी बसे RTO की मिली भगत से  चल रही हैं।जो की जनता के लिए कभी भी घातक हो सकती हैं।

No comments

Powered by Blogger.