पिपरिया अस्पताल की स्टाफ नर्स परेशान
पिपरिया अस्पताल की स्टाफ नर्स परेशान
पिपरिया-:सरकारी अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्सों ने आज SDM मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन दिया।जिसमे नर्स स्टाफ ने सुरक्षा प्रदान करने की मांग की हैं।नर्स स्टाफ का कहना हैं की अस्पताल में आसामाजिक तत्व उन्हें परेशान किया करते हैं।मरीजो के परिजन भी हर बार अभद्रता करते हैं।अस्पताल में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं हैं।ऐसे में हमारे लिए डीयूटी करना मुश्किल हो रहा हैं।इस दौरान SDM ने नर्स स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करने का पूरा भरोसा दिलाया हैं।मौके पर मौजूफ SDOP रणविजय सिंह ने कहा की ऐसी घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे हम कार्यवाही करेंगें।वही नर्स स्टाफ का कहना हैं की पुलिस वाले समय समय पर चक्कर लगाये तो कुछ राहत मिल सकती हैं।वही SDOP ने अस्पताल में विजिटर्स रजिस्टर रखने के निर्देश दिए हैं जिसमे अस्पताल का आने वाले पुलिसकर्मी दस्तखत करेंगें।
पिपरिया-:सरकारी अस्पताल में पदस्थ स्टाफ नर्सों ने आज SDM मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन दिया।जिसमे नर्स स्टाफ ने सुरक्षा प्रदान करने की मांग की हैं।नर्स स्टाफ का कहना हैं की अस्पताल में आसामाजिक तत्व उन्हें परेशान किया करते हैं।मरीजो के परिजन भी हर बार अभद्रता करते हैं।अस्पताल में कोई सुरक्षा गार्ड नहीं हैं।ऐसे में हमारे लिए डीयूटी करना मुश्किल हो रहा हैं।इस दौरान SDM ने नर्स स्टाफ को सुरक्षा प्रदान करने का पूरा भरोसा दिलाया हैं।मौके पर मौजूफ SDOP रणविजय सिंह ने कहा की ऐसी घटना होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे हम कार्यवाही करेंगें।वही नर्स स्टाफ का कहना हैं की पुलिस वाले समय समय पर चक्कर लगाये तो कुछ राहत मिल सकती हैं।वही SDOP ने अस्पताल में विजिटर्स रजिस्टर रखने के निर्देश दिए हैं जिसमे अस्पताल का आने वाले पुलिसकर्मी दस्तखत करेंगें।
Leave a Comment