महिला पुलिस आरक्षक ने खाई चूहा मार,100 डायल ने पहुँचाया अस्पताल

महिला पुलिस आरक्षक ने खाई चूहा मार,100 डायल ने पहुँचाया अस्पताल


पिपरिया-गुरुवार दोपहर को सांडिया गांव में महिला पुलिस आरक्षक ने चूहामार दवाई खा कर अपनी जीवन लीला को ख़त्म करने का प्रयास किया।समय रहते पुलिस और परिजनों ने महिला को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।पुलिस महिला को 100 डायल वाहन से सरकारी अस्पताल ले कर पहुँची।जिसके बाद उसका गहन इलाज चालू किया जा सका।महिला आरक्षक को बचाया जा चूका हैं।परिजनों के अनुसार पति से विवाद होने के कारण महिला ने यह कदम उठाया हैं।वही महिला आरक्षक भोपाल में पदस्थ हैं।उसने सांडिया गांव में प्रेम विवाह किया हैं।

No comments

Powered by Blogger.