पिपरिया में किसान ने फाँसी लगा कर की आत्म हत्या
पिपरिया में किसान ने फाँसी लगा कर की आत्म हत्या
पिपरिया--सांडिया गांव में अपने धान की पौध को खेत पर देखने गए किसान गुलाब सिंह पटेल ने बबूल के पेड से लटक कर आत्म हत्या कर ली।मृतक किसान ने हाल ही में मूंग की फसल नहीं होने पर खेत को बखर दिया था।परिजनों के अनुसार 53 साल के गुलाब सिंह इन दिनों काफी परेशान थे।उन पर कर्ज भी था।वही खेत पर हुई इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर हैं।वही इन दिनों किसान अपनी मूंग की फसल को बेचने को लेकर काफी परेशान चल रहा हैं।
मंगलवारा चौराहे पर लाश रख कर किया प्रदर्शन:- परिजनों ने मंगलवारा चौराहे पर लाश रख कर प्रदर्शन किया।परिजनों के अनुसार मृतक किसान की तुअर की फसल खराब होने पर SDM कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन दिया था।परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।वही मूंग की फसल भी ख़राब होने पर बखर दी थी।इसके बाद SDM पिपरिया ने परिजनों को हर संभव मदद का आशवासन दिया।जिसके बाद परिजन लाश ले कर अस्पताल आये।
पिपरिया--सांडिया गांव में अपने धान की पौध को खेत पर देखने गए किसान गुलाब सिंह पटेल ने बबूल के पेड से लटक कर आत्म हत्या कर ली।मृतक किसान ने हाल ही में मूंग की फसल नहीं होने पर खेत को बखर दिया था।परिजनों के अनुसार 53 साल के गुलाब सिंह इन दिनों काफी परेशान थे।उन पर कर्ज भी था।वही खेत पर हुई इस घटना के बाद से इलाके में शोक की लहर हैं।वही इन दिनों किसान अपनी मूंग की फसल को बेचने को लेकर काफी परेशान चल रहा हैं।
मंगलवारा चौराहे पर लाश रख कर किया प्रदर्शन:- परिजनों ने मंगलवारा चौराहे पर लाश रख कर प्रदर्शन किया।परिजनों के अनुसार मृतक किसान की तुअर की फसल खराब होने पर SDM कार्यालय में मुआवजे के लिए आवेदन दिया था।परंतु कोई कार्यवाही नहीं हो सकी।वही मूंग की फसल भी ख़राब होने पर बखर दी थी।इसके बाद SDM पिपरिया ने परिजनों को हर संभव मदद का आशवासन दिया।जिसके बाद परिजन लाश ले कर अस्पताल आये।
Leave a Comment