क्या आपको सचमुच यँहा कचरा दिख रहा हैं
क्या आपको सचमुच यँहा कचरा दिख रहा हैं
पिपरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करी हैं।तब से देश भर में जनप्रतिनिधि हाथों में झाड़ू ले कर सफाई करते हुए अपनी फोटो खिंचवाते दिखाई दे जाया करते हैं।इन फोटो छाप नेताओ में सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता शामिल हैं।यह प्रथा पिपरिया में भी आये दिन देखने को मिला करती हैं।ऐसा ही नजारा शनिवार को शहर के नए बस स्टैंड पर देखने को मिला।जिसमे बीजेपी के अधिकांश नेता स्वच्छ भारत की तस्वीर के लिए हाथों में झाड़ू रख सफाई करते हुए दिखे।अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा भाव कार्य करने का इस दौरान स्थानीय विधायक,नगर पालिका अद्यक्ष,बीजेपी जिला अद्यक्ष सहित सभी बीजेपी नेता झाड़ू लगाते हुए दिखें सुबह सुबह नेताओ के हाथों में झाड़ू देख आम जनता भी अचंभित नजर आई।बीजेपी नेताओ के इस सेवा कार्य को देखने के लिए लोगो का हुजूम लगा रहा जो आपस में बात करते हुए दिखाये दिए की क्या आपको सचमुच में कचरा दिखाई दे रहा हैं।
पिपरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करी हैं।तब से देश भर में जनप्रतिनिधि हाथों में झाड़ू ले कर सफाई करते हुए अपनी फोटो खिंचवाते दिखाई दे जाया करते हैं।इन फोटो छाप नेताओ में सबसे ज्यादा बीजेपी के नेता शामिल हैं।यह प्रथा पिपरिया में भी आये दिन देखने को मिला करती हैं।ऐसा ही नजारा शनिवार को शहर के नए बस स्टैंड पर देखने को मिला।जिसमे बीजेपी के अधिकांश नेता स्वच्छ भारत की तस्वीर के लिए हाथों में झाड़ू रख सफाई करते हुए दिखे।अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर सेवा भाव कार्य करने का इस दौरान स्थानीय विधायक,नगर पालिका अद्यक्ष,बीजेपी जिला अद्यक्ष सहित सभी बीजेपी नेता झाड़ू लगाते हुए दिखें सुबह सुबह नेताओ के हाथों में झाड़ू देख आम जनता भी अचंभित नजर आई।बीजेपी नेताओ के इस सेवा कार्य को देखने के लिए लोगो का हुजूम लगा रहा जो आपस में बात करते हुए दिखाये दिए की क्या आपको सचमुच में कचरा दिखाई दे रहा हैं।
Gajab
ReplyDeleteGajab
ReplyDelete