कलयुगी बेटा ही निकला माँ का हत्यारा

कलयुगी बेटा ही निकला माँ का हत्यारा

 
पिपरिया।पिछले दिनों सरदार वार्ड में रहने वाली लक्ष्मी बाई की हत्या हो गई थी।इस मामले का खुलासा करते हुए पिपरिया पुलिस ने लक्ष्मी बाई के लड़के संतोष को इस मामले में गिरफ्तार किया हैं।पुलिस की पूछ ताछ में संतोष ने बताया की वह नशे का आदी हैं ।माँ उसे पैसा नहीं देती थी इसके कारण घर में रखी कुल्हाड़ी से माँ को मौत के घाट उतार दिया मृतक महिला पिपरिया मंडी में चपरासी का कार्य किया करती थी। इस वारदात के बाद से ही पिपरिया में नशे के कारोबार का खुलासा भी हो गया हैं।जिससे हमेशा पुलिस इंकार करती रही हैं।शहर में पाउडर सहित गांजे की खुलेआम बिक्री हो रही हैं।

No comments

Powered by Blogger.