चैम्पियंस ट्राफ़ी के फ़ाइनल में आज लगेंगे करोड़ों के दांव

 


पिपरिया।शहर में इन दिनों क्रिकेट सट्टा का बोलबाला है।क्रिकेट मैच पर दांव लगवाने वालो को चैम्पियंस ट्राफ़ी के पिछले सभी मैचों में जम कर फ़ायदा हुआ है।इस खेल में दांव लगाने वाले ग्राहको ने अपने घर की पूँजी तक खो दी है।क्रिकेट सट्टे में अभी तक हार का सामना करने वालो के लिए अब आज के फ़ाइनल से बहुत उम्मीदें है।ग्राहक इस फ़ाइनल मैच के ज़रिये अपनी हार को कवर करने के लिए ज़्यादा बड़े दांव लगायेंगे।अब देखना यह होगा कि इस फ़ाइनल में ग्राहक अपना पैसा कवर कर पाते है या फिर बुकी उनको पूरा निचोड़ देंगे।चैम्पियंस ट्राफ़ी के फ़ाइनल के बाद अब आईपीएल के लिए भी बुकी अपने आपको तैयार कर रहे है।शहर में आईपीएल में तो हर मैच में करोड़ों के दांव लगाए जाते है।आईपीएल को क्रिकेट सटोरी किसी चैत का सीजन मानते है।जिसमें इनकी नज़र स्कूली बच्चों पर रहती है।जो नए नए स्टोरी बना करते है।

No comments

Powered by Blogger.