विधायक जी आपके सीधेपन को आपकी कमजोरी समझ रहा है PG कालेज प्रबंधन!

 

राजवर्धन बल्दुआ पिपरिया


उच्च शिक्षा में इलाक़े का एक मात्र सबसे पुराना संस्थान शहीद भगत सिंह PG कालेज पिछले कई दिनो से चर्चाओं में है।जनचर्चाए कालेज में सरकारी विकास राशि में ग़बन से लेकर स्टाफ़ की हत्या-आत्म हत्या और अब तो कालेज में छात्राओ-महिला स्टाफ़ को लेकर पुरुष स्टाफ़ के बीच जुतम-पैजाद तक की हो रही है। जिसकी बानगी हाल ही में कालेज के प्रशासनिक भवन के अंदर बाबू-प्रोफ़ेसर की “शवान गिरी” का वीडियो सिर्फ़ आपके ही नहीं वरन् पूरे शहर के सामने नंगा नाच करता हुआ दिखाई दिया है।परंतु इस मामले में कार्यवाही करने की बजाय “बेशर्म” PG कालेज प्रबंधन ने वीडियो लीक करने वाले को तलाशने के लिए समिति का गठन कर डाला।कालेज प्रबंधन की ग़ज़ब की हिम्मत है की वह अपनी गलती पर शर्मिंदा होने की बजाय मामले को उजागर करने वाले “जागरूक” को दंडित करने में जुटा हुआ है।बड़ा दुर्भाग्य है “माननीय” की 

आज कालेज की विकास राशि में भ्रष्टाचार स्टाफ़ की हत्या-आत्म हत्या के मामलों में सुर्ख़ियों में रहता है।जबकि शिक्षा के इस मंदिर को विद्यार्थियों के पढ़ाई लिखाई और खेलकूद में अव्वल आने के लिए पहचाना जाना चाहिए।

No comments

Powered by Blogger.