कोरोना पेशेंट को ले जाने में स्वास्थ्य विभाग बरत रहा लापरवाही, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल !
पिपरिया-:कोरोना पेशेंट को इलाज के लिए भर्ती कराने ले जाने में स्वास्थ्य विभाग कैसे लापरवाही बरत रहा हैं।इसका उदाहरण पास के गांव हथवास में देखने को मिला जंहा एक युवती को कोरोना होने पर जब एम्बुलेंस लेने आई तो उस एम्बुलेंस को उसके घर के कुछ दूर पर ही रोक दिया गया।
वही एम्बुलेंस तक भी उसके घर वाले ही युवती को मोटर साइकिल पर बैठा कर ले आएं।वही गांव वालों का कहना हैं कि इन घर वालो को यदि स्वास्थ्य विभाग PPE किट दे देता तो उनके संक्रमित होने का खतरा टल जाता।इस पूरे वाक्ये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया हैं।जिसमें युवती के घर वाले उसे एबुलेंस में रखते हुए दिख रहे हैं।वही एम्बुलेंस का एक दरवाजा नहीं खुलने पर भी घर वाले एम्बुलेंस के अंदर गए।दूसरी ओर इन युवकों के कोरोना संक्रमित होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता हैं।वही बताया जा रहा हैं कि युवती को कई और भी बीमारीं हैं।जिसके कारण वह चल नहीं सकती हैं।मामले में तहसीलदार राजेश बौरासी का कहना हैं कि युवती को लाने वालों को PPE कीट उपलब्ध कराई गई थी।
Leave a Comment