भाई को रक्षा सूत्र बांधने जा रही बहन का पूरा परिवार खत्म!


गाडरवारा। भाई बहन के अटूट प्रेम का रक्षाबंधन पर्व की सुबह अपने भाई को राखी बांधने अपने पति व बच्चों के साथ जा रही बहन व उसका परिवार एक सड़क दुर्घटना में असमय काल के गाल में समा गया। चारों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच प्रारंभ कर दी है।घटना के संबंध में गाडरवारा टीआई अखिलेश मिश्रा ने बताया कि रुचि सोया तेल से भरा एक ट्रक एमपी 46 जी 1222 इन्दौर से जबलपुर की ओर जा रहा था जो गाडरवारा के समीप नादनेर के पास सुबह 5 बजे अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे इस ट्रक में सवार सोनकच्छ निवासी वीरेंद्र बजाज, पूजा बजाज व दो बच्चे लक्ष्य व मयंक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि पूजा अपने पति-बच्चों सहित पीछे ट्रक में बैठकर सोनकच्छ से अपने मायके भाई को राखी बांधने शहपुरा भिटौनी जा रही थी। रास्ते में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रक में रखे रुचि सोया तेल के डिब्बे बिखरकर फूट गए जिसके नीचे दबकर बजाज परिवार के सभी सदस्यों की मौत हो गई।

No comments

Powered by Blogger.