"पिपरिया पुलिस" गिर पड़े तो हर हर गंगे!
"पिपरिया पुलिस"
गिर पड़े तो हर हर गंगे!
पिपरिया।राजोरिया चाल में रहने वाले ज्वेलर्स भगवानदास सोनी को घर के बाहर पिस्टल अड़ा कर सोने की चैन लूटने वाले 2 युवक अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।परंतु अब मंगलवारा पुलिस ने इन लुटेरों के 2 साथियों को गिरफ्तार करने की एक अजीबोगरीब कहानी पत्रकार वार्ता कर जनता के सामने रखी हैं।टी.आई प्रवीण कुमरे ने बताया कि राजेश उर्फ आंनद उर्फ टरू उम्र 32 साल पिता मूलचंद कुचबंदिया निवासी टावर मोहल्ला पिपरिया एवं मंगू उर्फ मंगल पिता बादामी कुचबंदिया उम्र 45 साल निवासी जयप्रकाश नारायण नगर हरदा को देशी पिस्टल और कारतूस के साथ बस स्टैंड शराब दुकान के पास से पकड़ा हैं।यह दोनों जेवलर्स से चैन लूटने वालो के बदमाशों के सहयोगी हैं।जो की रेकी कर रहे थे।परंतु इस पकड़े गए बदमाशो की कहानी कुछ और हैं।प्रताक्षदर्षियों के अनुसार उक्त बदमाशों को जनता ने शोभापुर रोड पर गुप्ता इलेक्ट्रॉनिक्स के बाहर बच्चा चोर समझ कर पकड़ा था।दोनों भागने लगे और झंवर काम्प्लेक्स की बन्द गली में फंस गए।तब तक लोगों ने पुलिस को बुला लिया।परंतु अब पुलिस ने इनको चैन स्नैचर्स का साथी बता दिया हैं।दरसअल शहर में बढ़ रहे अपराधों के चलते पुलिस बहुत दवाब में हैं।आम जनता रोजाना गृह मंत्री,प्रभारी मंत्री से लेकर SP को फोन लगा कर असुरक्षा की भावना से अवगत करा रही हैं।इसी दवाब के चलते मंगलवारा पुलिस ने जनता द्वारा पकड़े गए इन बदमाशो को चैन झपटने वालों का साथी बता दिया हैं।पुलिस मुख्य आरोपियों के पते और नाम भी नहीं बता पा रही हैं।जबकि यह आरोपी यदि उन स्नैचर्स के सहयोगी हैं तो उनके नाम पते तो पुलिस को तुरंत पता चल जाने चाहिए थे।वही पुलिस जिन अपराधियो को पकड़ने का दम भर रही हैं।उनके कई वीडियो वायरल हैं।जिसमें आम जनता इनको पकड़ रही हैं।वही ऐसे ही वीडियो में तो एक पुलिस वाला इन 2 नामी बदमाशों को एक ही मोटर सायकिल पर बैठा कर थाने भी ले जा रहा हैं।अब जनता पूछ रही हैं कि यदि यह इतनी बड़ी वारदात में शामिल थे तो घटना के 4 घंटे बाद बस स्टैंड पर क्या कर रहे थे।वही जब एक पुलिस वाला ही इनको गाड़ी पर बैठा कर ले जा रहा था तो इनने भागने का प्रयास क्यों नहीं किया।बहरहाल पुलिस इन सवालों के जवाब तो नहीं दे पा रही हैं।परंतु भले ही जनता ने इन बदमाशों को पकड़ा हो परंतु यह बदमाश अब पुलिस गिरफ्त में हैं।जिन पर कई संगीन मामले भी दर्ज हैं।इस पूरे मामले में मंगलवारा थाना पर वह कहावत जरूर चरितःर्थ हो रही हैं कि गिर पड़े तो हर हर गंगे।परन्तु इस मामले में कई सवालों के जवाब तलाशना अभी बांकी हैं।
Leave a Comment