छिंदवाड़ा-बालाघाट से ढो कर राहुल की सभा में लाई गई भीड़!
छिंदवाड़ा-बालाघाट से ढो कर राहुल की सभा में लाई गई भीड़!
पिपरिया-:बुधवार को पिपरिया में कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी की आम सभा को सुनने के लिए छिंदवाड़ा से लेकर बालाघाट और आसपास के जिलों से जनता को ढो कर लाया गया था।सभा सथल पर आए कई मतदाताओं से बात करी गई तो पता चला की वह पडौसी जिले छिंदवाड़ा और बालाघाट से आएं हैं।यंहा से आये लोगों से पूछा गया कि आपके यंहा तो मतदान हो चुका हैं।फिर यंहा क्यों आए हो तो जवाब मिला की गांव पटेल ने सभी सुविधा के साथ राहुल गांधी को सुनने के लिए लेकर आया हैं।वही विपक्षी दल भाजपा ने सोशल मीडिया पर इसको मुद्दा बना लिया हैं।भाजपा नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सभा को सफल बताना चाहते हैं।इसके चलते ही उनने गृह जिले से अपने हजारों समर्थको को बुलाया था।वही आम जनता का कहना हैं कि इस तरह की रैलियों से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।जिसको जंहा वोट देना हैं वह वहीं वोट देगा।
पिपरिया-:बुधवार को पिपरिया में कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी की आम सभा को सुनने के लिए छिंदवाड़ा से लेकर बालाघाट और आसपास के जिलों से जनता को ढो कर लाया गया था।सभा सथल पर आए कई मतदाताओं से बात करी गई तो पता चला की वह पडौसी जिले छिंदवाड़ा और बालाघाट से आएं हैं।यंहा से आये लोगों से पूछा गया कि आपके यंहा तो मतदान हो चुका हैं।फिर यंहा क्यों आए हो तो जवाब मिला की गांव पटेल ने सभी सुविधा के साथ राहुल गांधी को सुनने के लिए लेकर आया हैं।वही विपक्षी दल भाजपा ने सोशल मीडिया पर इसको मुद्दा बना लिया हैं।भाजपा नेताओं के अनुसार मुख्यमंत्री कमलनाथ इस सभा को सफल बताना चाहते हैं।इसके चलते ही उनने गृह जिले से अपने हजारों समर्थको को बुलाया था।वही आम जनता का कहना हैं कि इस तरह की रैलियों से कोई फर्क नहीं पड़ता हैं।जिसको जंहा वोट देना हैं वह वहीं वोट देगा।
Leave a Comment