पिपरिया में राहुल गांधी ने तो इटारसी में मोदी ने मांगे जनता से वोट

होशंगाबाद-:एक ही दिन और समय पर होशंगाबाद जिले के इटारसी और पिपरिया में 70 किलोमीटर के अंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी सभाओं को संबोदित किया।इटारसी में नरेंद्र मोदी ने पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के भोपाल सीट से प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि यह आतंकवादियों के मित्र हैं।जाकिर नायक जैसे लोगों को गले लगाते हैं।वही प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 10 दिन में किसान का कर्जा माफ करने का वादा किया था।परंतु अब किसान को बैंक नोटिस दे रहे हैं।आप लोगों को बिजली नहीं मिल रही हैं।सभा में भाषण देते हुए कांग्रेस को वंशवाद और भ्रस्टाचार को बढ़ावा देने वाला बताया।वही पिपरिया में कांग्रेस के राष्ट्रीय अद्यक्ष राहुल गांधी ने सभा में कहा कि बेरोजगार युवा चौकीदार चोर हैं का नारा लगा रहे हैं।वही राहुल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मंच से व्यापम की जांच करवाने को कहा।राहुल ने न्याय योजना का पैसा सीधे महिलाओ के खाते में देने का वादा भी मंच से किया हैं।राहुल गांधी के मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ, प्रभारी मंत्री पी.सी शर्मा,सहित कई नेता मौजूद रहे।वही नरेंद्र मोदी के मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.