सिस्टम की नाकामी के चलते खिलाड़ियों ने ही हटाये बैरिकेट्स!
सिस्टम की नाकामी के चलते खिलाड़ियों ने ही हटाये बैरिकेट्स!
पिपरिया-:कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी की आम सभा के 8 दिन बाद भी शहर के एक मात्र खेल मैदान RNA स्कूल से जब सुरक्षा बैरिकेट्स नहीं हटाये ह
गए तो खेल मैदान पर आने वाले बच्चों ने ही इन बैरिकेट्स को उखाड़ कर एक जगह रख दिया।फुटबाल खिलाड़ियों का कहना हैं कि 10 दिन से मैदान पर खेल गतिविधियां बन्द थी।सभी को बताया हैं कि बैरिकेट्स हटा लें परन्तु किसी ने नहीं सुनी मजबूरन सभी खिलाड़ियों ने इन्हें हटाया और मैदान में हुए गड्ढो को भी भरा हैं।
पिपरिया-:कांग्रेस अद्यक्ष राहुल गांधी की आम सभा के 8 दिन बाद भी शहर के एक मात्र खेल मैदान RNA स्कूल से जब सुरक्षा बैरिकेट्स नहीं हटाये ह
गए तो खेल मैदान पर आने वाले बच्चों ने ही इन बैरिकेट्स को उखाड़ कर एक जगह रख दिया।फुटबाल खिलाड़ियों का कहना हैं कि 10 दिन से मैदान पर खेल गतिविधियां बन्द थी।सभी को बताया हैं कि बैरिकेट्स हटा लें परन्तु किसी ने नहीं सुनी मजबूरन सभी खिलाड़ियों ने इन्हें हटाया और मैदान में हुए गड्ढो को भी भरा हैं।
Leave a Comment