टी.आई के सरकारी आवास में लाखों रुपये की चोरी!
टी.आई के सरकारी आवास में लाखों रुपये की चोरी!
होशंगाबाद-:जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बहुत बुलंद हो चले हैं।चोर पहले आम आदमी और व्यापरियों को ही निशाना बनाया करते थे।परंतु अब पुलिस भी इनसे अछूती नहीं हैं।बीती रात सिवनी-मालवा में टी.आई अजय तिवारी के सरकारी आवास में चोरो ने धावा बोल कर लाखो रुपये पर अपना हाथ साफ कर दिया।सूत्रों की माने तो चोरों ने 18 लाख रुपये नगद एवं 20 तोला सोने के जेवर चोर ले गए।वही चोरी की खबर लगते ही SP एम. एल छारी भी घटना स्थल पर पंहुंचे।वही डॉग स्काड सहित FSL टीम ने पहुंच कर जायजा लिया।वही सिवनी मालवा में 18 लाख रुपये टी.आई के आवास पर नगद रखे रहना भी जन चर्चा का विषय रहा।वही कई लोग इस चोरी पर प्रश्न चिन्ह भी लगा रहे हैं।आम जनता कहना हैं कि जब नागरिको के चोरी होती हैं तो पुलिस कई तरह के सवाल खड़े करती हैं।फरियादी से इतनी रकम कंहा से आई इसका सबूत मांगती हैं।परंतु टी.आई के घर चोरी में कोई कुछ नहीं पूछ रहा हैं।
होशंगाबाद-:जिले में इन दिनों चोरों के हौसले बहुत बुलंद हो चले हैं।चोर पहले आम आदमी और व्यापरियों को ही निशाना बनाया करते थे।परंतु अब पुलिस भी इनसे अछूती नहीं हैं।बीती रात सिवनी-मालवा में टी.आई अजय तिवारी के सरकारी आवास में चोरो ने धावा बोल कर लाखो रुपये पर अपना हाथ साफ कर दिया।सूत्रों की माने तो चोरों ने 18 लाख रुपये नगद एवं 20 तोला सोने के जेवर चोर ले गए।वही चोरी की खबर लगते ही SP एम. एल छारी भी घटना स्थल पर पंहुंचे।वही डॉग स्काड सहित FSL टीम ने पहुंच कर जायजा लिया।वही सिवनी मालवा में 18 लाख रुपये टी.आई के आवास पर नगद रखे रहना भी जन चर्चा का विषय रहा।वही कई लोग इस चोरी पर प्रश्न चिन्ह भी लगा रहे हैं।आम जनता कहना हैं कि जब नागरिको के चोरी होती हैं तो पुलिस कई तरह के सवाल खड़े करती हैं।फरियादी से इतनी रकम कंहा से आई इसका सबूत मांगती हैं।परंतु टी.आई के घर चोरी में कोई कुछ नहीं पूछ रहा हैं।
Leave a Comment