पिपरिया पीपुल्स की खबर का असर,नपा ने पोस्टर में लगाई मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री की फोटो!

पिपरिया पीपुल्स की खबर का असर,नपा ने पोस्टर में लगाई मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री की फोटो!


पिपरिया-:नगर पालिका में आयोजित प्रधानमंत्री आवास के डेमो चैक वितरण कार्यक्रम में स्टेज पर लगे फ्लेक्स में इस बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की फोटो को भी स्थान दिया गया हैं।दरअसल नगर पालिका पर भाजपा का कब्जा हैं तो वही कुछ दिन पहले नगर पालिका द्वारा शालेय खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन समारोह में लगे फ्लैक्स पर मुख्यमंत्री व नगरीय प्रशासन मंत्री का फोटो नहीं लगाया गया था।इस ख़बर को pipariyapeoples.com ने प्रमुखता से उठाया था।उसके बाद ही आज नगर पालिका में हुए सार्वजनिक कार्य्रकम में मुख्यमंत्री कमलनाथ और नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की फोटो लगाई गई।

No comments

Powered by Blogger.