गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर कुलियों के बीच दिखा शिवराज का जादू!

गुजरात के वडोदरा स्टेशन पर कुलियों के बीच दिखा शिवराज का जादू!

गुजरात:-राज्य के वडोदरा स्टेशन पर भोपाल के लिए सफर करने पहुँचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कुलियों ने घेर लिया।इस दौरान वंहा मौजूद कुलियों ने शिवराज सिंह का सम्मान करते हुए बताया कि मध्य प्रदेश में शिवराज ने ऐसी कई योजनाओं को लागू किया था जिससे हम मेहनतकश लोगों को हर  सरकारी सुविधा का लाभ मिला हैं।वहीं शिवराज सिंह चौहान ने भी कुलियों के प्रेम को देख कर कहा कि कई लोग यंहा मध्य प्रदेश के हैं जो चिंता न करें भले ही मेरी सरकार न हो परन्तु आप लोगो के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा।शिवराज के अनुसार केंद्र की मोदी सरकार भी कुलियों के लिए बहुत कुछ कर रही हैं।इस बजट में प्रावधान किया गया हैं कि यदि आप निर्धारित पैसा हर साल सरकार के पास जमा करते हैं तो मोदी सरकार आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने हजारो की पेंशन देगी।वडोदरा स्टेशन पर शिवराज को अपने बीच पाकर कुली बहुत ही उत्साहित दिखे।कुलियों सहित आम रेल यात्रियों ने शिवराज सिंह के साथ जम कर सेल्फी भी ली हैं।


No comments

Powered by Blogger.