सांडिया डकैती और मर्डर केस में 2 आरोपियों को हुई उम्र कैद!
सांडिया डकैती और मर्डर केस में 2 आरोपियों को हुई उम्र कैद!
पिपरिया-:सांडिया में रहने वाले सेठ रमेश अग्रवाल के घर में घुस कर उनकी हत्या कर लाखो रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ करने वाले 2 युवकों को आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदेश कुमार जैन की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई।बहुचर्चित हत्या कांड को लेकर कोर्ट में काफी गहमागहमी रही।दरअसल 2016 में गणेश उत्सव के दौरान जब सेठ के घर वाले भजन-कीर्तन में गए थे तब गांव के ही रिंकू अग्रवाल,यशवंत कुडिया ने लूट और हत्या की नीयत से घर में घुस कर सेठ की हत्या कर दी थी।वही इस दौरान पुलिस अधीक्षक रहे आशुतोष प्रताप सिंह की सूझ बूझ से पड़ोस में रहने वाला युवक रिंकू पकड़ाया था।जिसके पास से नगदी-जेवर सहित हत्या में उपयोग किया गया चाकू बरामद हुआ था।वही फरियादी सेठ के लड़के नीरज अग्रवाल ने स्वयं के खर्च पर विशेष लोक अभियोजक अजय शंकर उपासे को नियुक्त कराया था।जो की इंदौर से पिपरिया की अदालत में जिरह करने आया करते थे।
पिपरिया-:सांडिया में रहने वाले सेठ रमेश अग्रवाल के घर में घुस कर उनकी हत्या कर लाखो रुपये नगद और सोने-चांदी के जेवर पर हाथ साफ करने वाले 2 युवकों को आज जिला एवं सत्र न्यायाधीश आदेश कुमार जैन की अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई।बहुचर्चित हत्या कांड को लेकर कोर्ट में काफी गहमागहमी रही।दरअसल 2016 में गणेश उत्सव के दौरान जब सेठ के घर वाले भजन-कीर्तन में गए थे तब गांव के ही रिंकू अग्रवाल,यशवंत कुडिया ने लूट और हत्या की नीयत से घर में घुस कर सेठ की हत्या कर दी थी।वही इस दौरान पुलिस अधीक्षक रहे आशुतोष प्रताप सिंह की सूझ बूझ से पड़ोस में रहने वाला युवक रिंकू पकड़ाया था।जिसके पास से नगदी-जेवर सहित हत्या में उपयोग किया गया चाकू बरामद हुआ था।वही फरियादी सेठ के लड़के नीरज अग्रवाल ने स्वयं के खर्च पर विशेष लोक अभियोजक अजय शंकर उपासे को नियुक्त कराया था।जो की इंदौर से पिपरिया की अदालत में जिरह करने आया करते थे।
Leave a Comment