वायरल हो रहा कांग्रेस को समस्या बताने वाला वीडियो,आप भी देखें

वायरल हो रहा कांग्रेस को समस्या बताने वाला वीडियो,आप भी देखें


भोपाल।इन दिनों।सोशल मीडिया के व्हाट्सएप, फेसबुक, मैसेंजर,ट्वीटर पर युवाओ द्वारा बनाया गया वीडियो सॉंग काफी वायरल हो रहा हैं।जिसमें कांग्रेस को एक गाने के माध्यम से देश की विकट समस्या बताया गया हैं।इस वीडियो में भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से लेकर बांग्लादेशी नागरिको और नीरव मोदी को लोन देने की घटनाओं को कांग्रेस की देन बताया गया हैं।वही इस वीडियो सॉंग में मध्य-प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार रही तो कैसे सिगरेट के पैकेट पर लिख कर नोकरी दे दी जाती थी।दिग्विजय शासन में बड़े बड़े गड्ढे और बिन बिजली के तार और खंबे भी दर्शाए गए हैं।

No comments

Powered by Blogger.