नागद्वारी मेले में सप्लाई के लिए बन रही अवैध शराब पकड़ी
नागद्वारी मेले में सप्लाई के लिए बन रही अवैध शराब पकड़ी
पिपरिया। आबकारी विभाग द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत आगामी पचमढ़ी नागद्वारी मेले में अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, विक्रय को रोकने हेतु पिपरिया सहित ग्राम मोगरा, झिरिया, मेहंदीखेड़ा, देनवा नदी के किनारे तथा पचमढ़ी के नालंदा टोला, PTS टोला में संयुक्त रूप से दबिश कार्य किया गया ।जिसमें 11 प्रकरण कायम कर 110 लीटर हाथभट्टी शराब और 650 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।मामले में 10 आरोपियों को धारा 34 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया हैं ।वही एक प्रकरण में विवेचना जारी है ।आबकारी दल में अमिताभ जैन ADEO, अजित एक्का ADEO, राजेश साहू,वासुदेव त्रिपाठी,एकता सोनकर, नीलेश पवार, जे पी दुबे उपनिरीक्षक तथा समस्त आबकारी स्टॉफ शामिल था।पकड़े गए आरोपियों के नाम काजल पत्नी छोटू, सविता पत्नी छोटू, गुड्डी बाई पत्नी राजू , रजनी पत्नी उत्तम कुचबंदिया,बसंती पत्नी सीताराम कुचबंदिया, अस्सु पत्नी संतोष कुचबंदिया,प्रकाश पुत्र गुलाबसिंह ठाकुर नन्हेलाल पुत्र अनिरुद्ध कुचबंदिया ,पतिराम पुत्र लालसिंह ठाकुर, कांति बाई पत्नी सुरेश ठाकुर शामिल हैं।
पिपरिया। आबकारी विभाग द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त राजनारायण सोनी के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ चलाये गए विशेष अभियान के अंतर्गत आगामी पचमढ़ी नागद्वारी मेले में अवैध शराब निर्माण, संग्रहण, विक्रय को रोकने हेतु पिपरिया सहित ग्राम मोगरा, झिरिया, मेहंदीखेड़ा, देनवा नदी के किनारे तथा पचमढ़ी के नालंदा टोला, PTS टोला में संयुक्त रूप से दबिश कार्य किया गया ।जिसमें 11 प्रकरण कायम कर 110 लीटर हाथभट्टी शराब और 650 किलो ग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।मामले में 10 आरोपियों को धारा 34 आबकारी एक्ट में गिरफ्तार किया गया हैं ।वही एक प्रकरण में विवेचना जारी है ।आबकारी दल में अमिताभ जैन ADEO, अजित एक्का ADEO, राजेश साहू,वासुदेव त्रिपाठी,एकता सोनकर, नीलेश पवार, जे पी दुबे उपनिरीक्षक तथा समस्त आबकारी स्टॉफ शामिल था।पकड़े गए आरोपियों के नाम काजल पत्नी छोटू, सविता पत्नी छोटू, गुड्डी बाई पत्नी राजू , रजनी पत्नी उत्तम कुचबंदिया,बसंती पत्नी सीताराम कुचबंदिया, अस्सु पत्नी संतोष कुचबंदिया,प्रकाश पुत्र गुलाबसिंह ठाकुर नन्हेलाल पुत्र अनिरुद्ध कुचबंदिया ,पतिराम पुत्र लालसिंह ठाकुर, कांति बाई पत्नी सुरेश ठाकुर शामिल हैं।
Leave a Comment