थाने से 100 मीटर दूर बीच चौराहे पर चोरो ने लगाई सेंध!
थाने से 100 मीटर दूर बीच चौराहे पर चोरो ने लगाई सेंध!
पिपरिया-:मंगलवारा पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर दूर शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित पान टप पर बीती रात को चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया।मंगलवारा चौराहा नगर का ह्रदय स्थल हैं।जंहा पर रात-दिन पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।परंतु उसके बाद भी चोरो की यह हिम्मत आम नागरिकों को भयभीत कर रही हैं।मंगलवारा चौराहे पर रीनू पान टप मालिक ने बताया की उनकी दुकान से पान मसाला पाउच और बीड़ी सिगरेट के पैकेट चोरी हो गए हैं। वही आम जनता का कहना हैं कि शहर की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे हैं।कही सरेआम हवाई फायर हो रहे हैं तो कही बीच चौराहे पर ही चोरी हो रही हैं।परंतु पुलिस के आला अधिकारी थाने में ही बैठ कर अपना काम निपटाते रहते हैं।जबकि पुलिस अधिकारियों को मैदान में उतर कर शहर की निगरानी करनी होती हैं।
पिपरिया-:मंगलवारा पुलिस थाने से मात्र 100 मीटर दूर शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित पान टप पर बीती रात को चोरो ने अपना हाथ साफ कर दिया।मंगलवारा चौराहा नगर का ह्रदय स्थल हैं।जंहा पर रात-दिन पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।परंतु उसके बाद भी चोरो की यह हिम्मत आम नागरिकों को भयभीत कर रही हैं।मंगलवारा चौराहे पर रीनू पान टप मालिक ने बताया की उनकी दुकान से पान मसाला पाउच और बीड़ी सिगरेट के पैकेट चोरी हो गए हैं। वही आम जनता का कहना हैं कि शहर की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे हैं।कही सरेआम हवाई फायर हो रहे हैं तो कही बीच चौराहे पर ही चोरी हो रही हैं।परंतु पुलिस के आला अधिकारी थाने में ही बैठ कर अपना काम निपटाते रहते हैं।जबकि पुलिस अधिकारियों को मैदान में उतर कर शहर की निगरानी करनी होती हैं।
Leave a Comment