पिपरिया-:शहर की जीआरपी पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए कुछ लुटेरों को पकड़ा हैं।इन लुटेरों को पकड़ने के उत्साह में जीआरपी पुलिस रेलवे के नियमों को तक भूल गई और लुटेरों के साथ साथ खुद पुलिस वालों ने भी पटरी पार कर रेलवे के नियमो की धज्जियां उड़ा डाली।जबकि रोजाना आम आदमियों के पटरी पार करने पर जुर्माना और चालान यही जीआरपी काटा करती हैं।जीआरपी का दावा हैं कि यह युवक बागरा तवा स्टेशन पर ट्रेन में लूट करने की नियत से बैठें थे।जिनके पास से सोने चांदी के जेवरों के साथ ही हथियार भी बरामद किए गए हैं।
Leave a Comment