SDM का ट्रांसफर रुकवाने रघुवंशी समाज हुआ एकजुट!
SDM का ट्रांसफर रुकवाने रघुवंशी समाज हुआ एकजुट!
पिपरिया।अचानक SDM मदन रघुवंशी का तबादला सागर होने से इलाके के नागरिकों में असंतोष की लहर हैं।SDM ने पिछले दिनों रघुवंशी समाज को एकजुट कर समाज का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया था।इसके चलते ही पिपरिया,सोहागपुर बनखेड़ी रघुवंशी समाज ने आवश्यक बैठक का आयोजन स्थानीय सिद्धि विनायक गार्डन में किया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया मदन सिंह रघुवंशी के आकस्मिक तबादले का पुरजोर विरोध किया गया।बैठक में सामाजिक बंधुओ ने कहा कि मदन सिंह ने पिपरिया में रह कर जनहित के अनेकों कार्य किये हैं।इसके चलते स्थानीय विधायक ठाकुर दास जी नागवंशी,संसद राव उदय प्रताप सिंह BJP जिलाअध्यक्ष हरि जयसवाल को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया एवं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया यदि तबादला निरस्त नहीं होता है तो रघुवंशी समाज एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए विवश होगी। वही मुख्यमंत्री के नाम इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।इस दौरान पुरुषोत्तम रघुवंशी बीजेपी मंडल अध्यक्ष,प्रशांत रघुवंशी,
राधे लाल रघुवंशी, शंकर सिंह रघुवंशी सुरेश कुमार रघुवंशी जयदीप पटेल, सुरेंद्र चौधरी,अनूप रघुवंशी अशोक रघुवंशी, भूपत सिंह रघुवंशी, लाला भैया रघुवंशी भैया, राम रघुवंशी,गोपाल सिंह रघुवंशी, सुजान सिंह रघुवंशी,बीडी रघुवंशी, कोमल सिंह रघुवंशी, नंदराम रघुवंशी,माधव सिंह रघुवंशी, रामपाल रघुवंशी,अशोक रघुवंशी संतोष रघुवंशी, माधव सिंह रघुवंशी खैरी कला सुशील रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, कैलाश रघुवंशी, मणिशंकर रघुवंशी, वीरेंद्र रघुवंशी खूबचंद रघुवंशी, बृजेश रघुवंशी,अशोक रघुवंशी,दीप सिंह रघुवंशी,देवेंद्र रघुवंशी आदि भारी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।
पिपरिया।अचानक SDM मदन रघुवंशी का तबादला सागर होने से इलाके के नागरिकों में असंतोष की लहर हैं।SDM ने पिछले दिनों रघुवंशी समाज को एकजुट कर समाज का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया था।इसके चलते ही पिपरिया,सोहागपुर बनखेड़ी रघुवंशी समाज ने आवश्यक बैठक का आयोजन स्थानीय सिद्धि विनायक गार्डन में किया। बैठक में अनुविभागीय अधिकारी पिपरिया मदन सिंह रघुवंशी के आकस्मिक तबादले का पुरजोर विरोध किया गया।बैठक में सामाजिक बंधुओ ने कहा कि मदन सिंह ने पिपरिया में रह कर जनहित के अनेकों कार्य किये हैं।इसके चलते स्थानीय विधायक ठाकुर दास जी नागवंशी,संसद राव उदय प्रताप सिंह BJP जिलाअध्यक्ष हरि जयसवाल को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय भी सर्वसम्मति से लिया गया एवं बैठक में यह भी निर्णय लिया गया यदि तबादला निरस्त नहीं होता है तो रघुवंशी समाज एकजुट होकर आंदोलन करने के लिए विवश होगी। वही मुख्यमंत्री के नाम इस संबंध में ज्ञापन दिया जाएगा।इस दौरान पुरुषोत्तम रघुवंशी बीजेपी मंडल अध्यक्ष,प्रशांत रघुवंशी,
राधे लाल रघुवंशी, शंकर सिंह रघुवंशी सुरेश कुमार रघुवंशी जयदीप पटेल, सुरेंद्र चौधरी,अनूप रघुवंशी अशोक रघुवंशी, भूपत सिंह रघुवंशी, लाला भैया रघुवंशी भैया, राम रघुवंशी,गोपाल सिंह रघुवंशी, सुजान सिंह रघुवंशी,बीडी रघुवंशी, कोमल सिंह रघुवंशी, नंदराम रघुवंशी,माधव सिंह रघुवंशी, रामपाल रघुवंशी,अशोक रघुवंशी संतोष रघुवंशी, माधव सिंह रघुवंशी खैरी कला सुशील रघुवंशी, सुनील रघुवंशी, कैलाश रघुवंशी, मणिशंकर रघुवंशी, वीरेंद्र रघुवंशी खूबचंद रघुवंशी, बृजेश रघुवंशी,अशोक रघुवंशी,दीप सिंह रघुवंशी,देवेंद्र रघुवंशी आदि भारी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित हुए।
Leave a Comment