बनखेड़ी में दूधी नदी से सरेआम हो रही रेत चोरी!
बनखेड़ी में दूधी नदी से सरेआम हो रही रेत चोरी!
पिपरिया-:NGT की रोक के बाद भी बनखेड़ी ब्लाक में स्थित दूधी नदी से इन दिनो रेत माफिया सरेआम रेत चोरी कर रहा हैं। समूचे जिले में जंहा पुलिस सक्रियता दिखा कर रेत चोरी को रोकने में लगी हुई हैं तो वही दूसरी ओर बनखेड़ी ब्लाक में रेत माफिया बेख़ौफ़ हो कर रेत चोरी को अंजाम दे रहा है।मालहनवाड़ा गांव के आगे स्टेट हाइवे पर दूधी नदी पुल से दिन दहाड़े रेत चोरी का नजारा देखने को मिलता हैं।दरअसल यंहा दूधी नदी होशंगाबाद-नरसिंहपुर जिले की सीमा का निर्धारण करती हैं।ऐसे में बनखेड़ी और पनागर(नरसिंहपुर) दोनों ओर दर्जनों ट्रेक्टर अवैध उत्खनन में लगे रहते हैं।इस पुल से जिम्मेदार तो हर रोज गुजरते हैं परंतु उनको रेत का यह गौरखधंधा दिखाई नहीं देता हैं।
Leave a Comment