SP की फटकार का दिखा असर,पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
SP की फटकार का दिखा असर,पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
पिपरिया:-गुरुवार को पिपरिया आये जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने पिपरिया पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था की अपराधियो का जुलूस निकालो ताकी उनमे दहशत रहे।इसी फटकार के बाद पुलिस आरक्षक से झूमाझटकी करने वाले और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर को मारने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला गया।मंगलवारा थाने से अस्पताल और कोर्ट तक 2 आरोपियों को हथकड़ी लगाकर लाया गया।वही आरोपियों के कान पकड़वा कर उठक-बैठक भी लगवाई गई।सूत्रों की माने तो इन दोनों आरोपियों की जम कर पिटाई भी की गई हैं।वही मंगलवारा थाने में तो आरक्षकों ने ही इस काम को अंजाम दिया।अपराधियों का जुलूस निकालने की बात आई तो कई स्टारधारी पुलिस वाले थाने से गायब हो गए।
पिपरिया:-गुरुवार को पिपरिया आये जिला पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना ने पिपरिया पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा था की अपराधियो का जुलूस निकालो ताकी उनमे दहशत रहे।इसी फटकार के बाद पुलिस आरक्षक से झूमाझटकी करने वाले और 108 एम्बुलेंस के ड्राइवर को मारने वाले आरोपियों का जुलूस निकाला गया।मंगलवारा थाने से अस्पताल और कोर्ट तक 2 आरोपियों को हथकड़ी लगाकर लाया गया।वही आरोपियों के कान पकड़वा कर उठक-बैठक भी लगवाई गई।सूत्रों की माने तो इन दोनों आरोपियों की जम कर पिटाई भी की गई हैं।वही मंगलवारा थाने में तो आरक्षकों ने ही इस काम को अंजाम दिया।अपराधियों का जुलूस निकालने की बात आई तो कई स्टारधारी पुलिस वाले थाने से गायब हो गए।
Leave a Comment