SP ने कहा Ti से बदमाशो के निकालो जुलूस!
SP ने कहा Ti से बदमाशो के निकालो जुलूस!
पिपरिया-:अनाज मंडी प्रांगण में गुरुवार को किसानी भुगतान व्यवस्था का जायजा लेने आए पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना से जब पत्रकारों ने नगर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल किए तो SP ने नाराजगी भरे लहजे में स्टेशन रोड TI शेलेन्द्र शर्मा से कहा की आखिर क्यों तुम लोग अपराधियो के जुलूस नहीं निकलते हो जबकि मेरी ओर से खुली छूट हैं पुलिस स्टाफ को परंतु फिर भी कुछ नहीं करना चाहते हो तुम,इसके बाद सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए SP ने कहा की पिपरिया अनुविभाग से जो उम्मीद थी।वो काम यंहा पर नहीं हो पा रहा हैं। sp ने कहा की लगता हैं मुझे ही पिपरिया में आकर गुंडों का जुलूस निकालना होगा।इस बात को सुनते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने कहा की sir जैसा आप चाहते हैं वैसा ही होगा।वही हाल ही में मंगलवारा थाने में पदस्थ 2 आरक्षकों को लाइन अटैच करने के बाद भी रवानगी नहीं देने का सवाल उठाते हुए पत्रकारों ने कहा की लाइन अटैच की कार्यवाही को सभी पत्रकारों ने प्रकाशित किया हैं परंतु दोनों ही आरक्षकों को अभी तक लाइन रिलीव नही किया गया हैं।पत्रकारों ने Sp से कहा की हमारी खबरों की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग रहा हैं।इस पर तत्काल दोनों पुलिस वालों को रिलीव करने के निर्देश दिए हैं।
पिपरिया-:अनाज मंडी प्रांगण में गुरुवार को किसानी भुगतान व्यवस्था का जायजा लेने आए पुलिस कप्तान अरविंद सक्सेना से जब पत्रकारों ने नगर की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर सवाल किए तो SP ने नाराजगी भरे लहजे में स्टेशन रोड TI शेलेन्द्र शर्मा से कहा की आखिर क्यों तुम लोग अपराधियो के जुलूस नहीं निकलते हो जबकि मेरी ओर से खुली छूट हैं पुलिस स्टाफ को परंतु फिर भी कुछ नहीं करना चाहते हो तुम,इसके बाद सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए SP ने कहा की पिपरिया अनुविभाग से जो उम्मीद थी।वो काम यंहा पर नहीं हो पा रहा हैं। sp ने कहा की लगता हैं मुझे ही पिपरिया में आकर गुंडों का जुलूस निकालना होगा।इस बात को सुनते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी ने कहा की sir जैसा आप चाहते हैं वैसा ही होगा।वही हाल ही में मंगलवारा थाने में पदस्थ 2 आरक्षकों को लाइन अटैच करने के बाद भी रवानगी नहीं देने का सवाल उठाते हुए पत्रकारों ने कहा की लाइन अटैच की कार्यवाही को सभी पत्रकारों ने प्रकाशित किया हैं परंतु दोनों ही आरक्षकों को अभी तक लाइन रिलीव नही किया गया हैं।पत्रकारों ने Sp से कहा की हमारी खबरों की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लग रहा हैं।इस पर तत्काल दोनों पुलिस वालों को रिलीव करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a Comment