सांसद के दौरे में नहीं आया पचमढ़ी बीजेपी मंडल
सांसद के दौरे में नहीं आया पचमढ़ी बीजेपी मंडल
पिपरिया--आज पिपरिया के सिंगनामा और मोहगाँव में बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह का दौरा था।इस दौरान सांसद राव ने आम जनता सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर समस्या का सुना।इस दौरान पचमढ़ी बीजेपी मण्डल के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने भाग नहीं लिया।जबकी मोहगाँव और सिंगनामा गांव पचमढ़ी मण्डल में आता हैं।वही सूत्रों की माने तो पचमढ़ी बीजेपी मण्डल के नेता शहर में चल रहे अतिक्रमण मुहीम को लेकर नाराज हैं।जबकी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अपने स्तर पर पचमढ़ी वालों की खूब मदद करी मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया कोर्ट के आदेश पर कार्यवाही चल रही हैं। परंतु इसके बाद भी पचमढ़ी वाले बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह से नाराज चल रहे हैं।
विधुत सब स्टेशन का किया उद्घाटन-:सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने विस्थापित मोहगाँव में 2 करोड़ रूपये की लागत से बने विधुत सब स्टेशन का उद्घाटन किया।इस दौरान सांसद ने कहा की 2019 तक सरकार देश के हर गांव और मंझरे-टोले तक में बिजली पहुंचा देगी।इस दौरान विधायक ठाकुरदास नागवंशी,बीजेपी नेता संपत मूंदडा,बलराम सिंह बैस,नवनीत नागपाल सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित रहे।
पिपरिया--आज पिपरिया के सिंगनामा और मोहगाँव में बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह का दौरा था।इस दौरान सांसद राव ने आम जनता सहित बीजेपी कार्यकर्ताओ से मुलाकात कर समस्या का सुना।इस दौरान पचमढ़ी बीजेपी मण्डल के किसी भी जिम्मेदार पदाधिकारी ने भाग नहीं लिया।जबकी मोहगाँव और सिंगनामा गांव पचमढ़ी मण्डल में आता हैं।वही सूत्रों की माने तो पचमढ़ी बीजेपी मण्डल के नेता शहर में चल रहे अतिक्रमण मुहीम को लेकर नाराज हैं।जबकी सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने अपने स्तर पर पचमढ़ी वालों की खूब मदद करी मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया कोर्ट के आदेश पर कार्यवाही चल रही हैं। परंतु इसके बाद भी पचमढ़ी वाले बीजेपी सांसद राव उदय प्रताप सिंह से नाराज चल रहे हैं।
विधुत सब स्टेशन का किया उद्घाटन-:सांसद राव उदय प्रताप सिंह ने विस्थापित मोहगाँव में 2 करोड़ रूपये की लागत से बने विधुत सब स्टेशन का उद्घाटन किया।इस दौरान सांसद ने कहा की 2019 तक सरकार देश के हर गांव और मंझरे-टोले तक में बिजली पहुंचा देगी।इस दौरान विधायक ठाकुरदास नागवंशी,बीजेपी नेता संपत मूंदडा,बलराम सिंह बैस,नवनीत नागपाल सहित कई बीजेपी नेता उपस्थित रहे।
Leave a Comment