पिपरिया की ललिता पुर्वीया बनी बीजेपी महिला मोर्चा जिला अद्यक्ष
पिपरिया की ललिता पुर्वीया बनी बीजेपी महिला मोर्चा जिला अद्यक्ष
पिपरिया:--शहर ही नहीं जिले में पिछले 15 साल से बीजेपी संग़ठन में लगातार जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिला नेत्री श्रीमती ललिता पूर्वीया को इस बार पार्टी ने बड़ी जवाबदारी देते हुए होशंगाबाद जिला महिला मोर्चा अद्यक्ष नियुक्त किया हैं।श्रीमती पूर्वीया ने इस न्यूक्ति का श्रेय बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ताओ को दिया हैं।वही श्रीमती ललिता पुर्वीया के अनुसार वह जमीनी स्तर पर रह कर कार्य करती रही हैं।अब वह अब पार्टी को और मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी।वही ललिता की इस नियुक्ति पर पिपरिया बीजेपी में कोहराम मचा हुआ हैं।दरअसल हर बार ललिता के राजनैतिक मामले में पिपरिया की कई बीजेपी महिला नेताओ ने अड़ंगा लगाया हैं।
पिपरिया:--शहर ही नहीं जिले में पिछले 15 साल से बीजेपी संग़ठन में लगातार जमीनी स्तर पर कार्य करने वाली महिला नेत्री श्रीमती ललिता पूर्वीया को इस बार पार्टी ने बड़ी जवाबदारी देते हुए होशंगाबाद जिला महिला मोर्चा अद्यक्ष नियुक्त किया हैं।श्रीमती पूर्वीया ने इस न्यूक्ति का श्रेय बीजेपी के जमीनी कार्यकर्ताओ को दिया हैं।वही श्रीमती ललिता पुर्वीया के अनुसार वह जमीनी स्तर पर रह कर कार्य करती रही हैं।अब वह अब पार्टी को और मजबूत करने के लिए कार्य करेंगी।वही ललिता की इस नियुक्ति पर पिपरिया बीजेपी में कोहराम मचा हुआ हैं।दरअसल हर बार ललिता के राजनैतिक मामले में पिपरिया की कई बीजेपी महिला नेताओ ने अड़ंगा लगाया हैं।
Leave a Comment