जनता जवाब मांगने लगी हैं विधायक जी!
जनता जवाब मांगने लगी हैं विधायक जी!
पिपरिया:-नर्मदांचल का अन्नदाता जब अपनी मूंग की फसल को बेचने को लेकर परेशान रहा तब ही बीजेपी ने किसान संदेश यात्रा निकाल कर उसके जख्मो पर नमक छिड़कने का काम किया हैं।पिपरिया विधान सभा में यह यात्रा सिर्फ उन गाँवो में गई जंहा बीजेपी का वर्चसव रहा हैं। यात्रा कार्यक्रम के दौरान आम किसानो से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्त्ता ही मौजूद रहे। ऐसे में आम किसानो की समस्या सामने नहीं आ पाई।वही इस यात्रा के समापन पर बनखेडी से लगे वचवानी गांव में ग्राम चौपाल के समय आम किसानो और ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब विधायक ठाकुरदास नागवंशी केंद्र एवम् राज्य सरकार का गुणगान गा रहे थे।लोगो ने सार्वजानिक रूप से विधायक से सवाल जवाब किये।ग्रामीणों का कहना था की मूंग के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र को बनखेडी में खुलवाने की मांग पर विधायक जी ने कोई ध्यान नहीं दिया।वही जब ग्रामीणों ने चक्का जाम किया तो सरकार ने केंद्र को खुलवा दिया।वही गांव में पिछले साल हैजा फ़ैल गया था।विधायक भी गांव आए थे।कई घोषणा की थी परंतु वह आज तक पूरी नहीं हो सकी।इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था को सिर्फ सुधारने की ही बात होती हैं।ग्रामीणों के कई सवाल विधायक ठाकुरदास टाल गए वही कई सवालो के जवाब से जनता संतुष्ट नहीं दिखाई दी।वही जनता जब विधायक से सवाल जवाब कर रही थी तो उन बातो का जवाब गांव के एक बीजेपी नेता देते रहे।ग्रामीणों का कहना था की जब विधायक को सीधे वोट दिया हैं तो फिर बीच का नेता जवाब क्यों दे रहा हैं।इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना था की गांव में चबूतरा निर्माण के लिए विधायक ने राशी देने की घोषणा कर राखी हैं परंतु वह अभी तक नहीं बन पाया हैं।वही इस पूरे द्रश्य को देखने वाले बीजेपी नेताओ का कहना था की विधायक जी आपकी विधायकी को 9 साल होने जा रहे हैं। अब तो जनता जवाब मांगने लगी हैं।वही वचवानी की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका हैं।जिसको पार्टी में मौजूद विधायक विरोधी गुट ही वायरल कर रहा हैं।वही कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज पटेल ने भी इस घटना के बाद बीजेपी की किसान संदेश यात्रा को लेकर सोशल मीडया पर कई सवाल खड़े किये हैं।
पिपरिया:-नर्मदांचल का अन्नदाता जब अपनी मूंग की फसल को बेचने को लेकर परेशान रहा तब ही बीजेपी ने किसान संदेश यात्रा निकाल कर उसके जख्मो पर नमक छिड़कने का काम किया हैं।पिपरिया विधान सभा में यह यात्रा सिर्फ उन गाँवो में गई जंहा बीजेपी का वर्चसव रहा हैं। यात्रा कार्यक्रम के दौरान आम किसानो से ज्यादा बीजेपी कार्यकर्त्ता ही मौजूद रहे। ऐसे में आम किसानो की समस्या सामने नहीं आ पाई।वही इस यात्रा के समापन पर बनखेडी से लगे वचवानी गांव में ग्राम चौपाल के समय आम किसानो और ग्रामीणों का गुस्सा उस समय फुट पड़ा जब विधायक ठाकुरदास नागवंशी केंद्र एवम् राज्य सरकार का गुणगान गा रहे थे।लोगो ने सार्वजानिक रूप से विधायक से सवाल जवाब किये।ग्रामीणों का कहना था की मूंग के समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र को बनखेडी में खुलवाने की मांग पर विधायक जी ने कोई ध्यान नहीं दिया।वही जब ग्रामीणों ने चक्का जाम किया तो सरकार ने केंद्र को खुलवा दिया।वही गांव में पिछले साल हैजा फ़ैल गया था।विधायक भी गांव आए थे।कई घोषणा की थी परंतु वह आज तक पूरी नहीं हो सकी।इसके साथ ही पेयजल की व्यवस्था को सिर्फ सुधारने की ही बात होती हैं।ग्रामीणों के कई सवाल विधायक ठाकुरदास टाल गए वही कई सवालो के जवाब से जनता संतुष्ट नहीं दिखाई दी।वही जनता जब विधायक से सवाल जवाब कर रही थी तो उन बातो का जवाब गांव के एक बीजेपी नेता देते रहे।ग्रामीणों का कहना था की जब विधायक को सीधे वोट दिया हैं तो फिर बीच का नेता जवाब क्यों दे रहा हैं।इसके साथ ही ग्रामीणों का कहना था की गांव में चबूतरा निर्माण के लिए विधायक ने राशी देने की घोषणा कर राखी हैं परंतु वह अभी तक नहीं बन पाया हैं।वही इस पूरे द्रश्य को देखने वाले बीजेपी नेताओ का कहना था की विधायक जी आपकी विधायकी को 9 साल होने जा रहे हैं। अब तो जनता जवाब मांगने लगी हैं।वही वचवानी की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चूका हैं।जिसको पार्टी में मौजूद विधायक विरोधी गुट ही वायरल कर रहा हैं।वही कांग्रेस जिला अद्यक्ष पुष्पराज पटेल ने भी इस घटना के बाद बीजेपी की किसान संदेश यात्रा को लेकर सोशल मीडया पर कई सवाल खड़े किये हैं।
Leave a Comment