पिपरिया के बनखेडी में 2 साल के बेटे के साथ जल गई माँ
पिपरिया के बनखेडी में 2 साल के बेटे के साथ जल गई माँ
पिपरिया--बनखेड़ी तहसील के गांव पुरैनाकलॉ में रविवार को अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर सो रहे मां बेटे पर जलता छप्पर गिर गया जिसके नीचे दबने से दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुरैनकलॉ गांव में तडक़े घर में आग लगने से पुरे गांव में हडक़ंप मच गया। घर के अंदर सो रही 25 वर्षीय सुनीता बाई पत्नि गोलू कहार एवं पुत्र हिमांशु उम्र 02 साल पर जलता हुआ छप्पर गिर गया जिसके नीचे दबने से मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। गोलू कहार मूलत: पुरैनाकलॉ का ही निवासी है भोपाल में मजदूरी का काम करता है। गोलू परिवार के साथ पिता टंटू कहार के घर रुका था परिवार के सदस्य गर्मी तेज होने से आँगन में सो रहे थे। थाना प्रभारी गिरीश खरे ने बताया कि गोलू की पत्नि सुनीता और बेटा हिमांशु अंदर कमरे में कूलर चलाकर सो रहे थे। अचानक सुबह अज्ञात कारणों से उस कमरे में आग लग गई जिसमें मां बेटे सो रहे थे। उसी दौरान आग लगने से जला छप्पर मां बेटे पर गिर गया जिसके नीचे दबने और जलने से दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीण और परिजनों ने आग से बुझाने और मां बेटे को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाए।
पिपरिया--बनखेड़ी तहसील के गांव पुरैनाकलॉ में रविवार को अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। इस दौरान घर के अंदर सो रहे मां बेटे पर जलता छप्पर गिर गया जिसके नीचे दबने से दोनो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।पुरैनकलॉ गांव में तडक़े घर में आग लगने से पुरे गांव में हडक़ंप मच गया। घर के अंदर सो रही 25 वर्षीय सुनीता बाई पत्नि गोलू कहार एवं पुत्र हिमांशु उम्र 02 साल पर जलता हुआ छप्पर गिर गया जिसके नीचे दबने से मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। गोलू कहार मूलत: पुरैनाकलॉ का ही निवासी है भोपाल में मजदूरी का काम करता है। गोलू परिवार के साथ पिता टंटू कहार के घर रुका था परिवार के सदस्य गर्मी तेज होने से आँगन में सो रहे थे। थाना प्रभारी गिरीश खरे ने बताया कि गोलू की पत्नि सुनीता और बेटा हिमांशु अंदर कमरे में कूलर चलाकर सो रहे थे। अचानक सुबह अज्ञात कारणों से उस कमरे में आग लग गई जिसमें मां बेटे सो रहे थे। उसी दौरान आग लगने से जला छप्पर मां बेटे पर गिर गया जिसके नीचे दबने और जलने से दोनो की दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीण और परिजनों ने आग से बुझाने और मां बेटे को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नही हो पाए।
Leave a Comment