रिसर्च सीड्स के नाम पर लूट रहे किसान
रिसर्च सीड्स के नाम पर लूट रहे किसान
पिपरिया--मध्य प्रदेश में इन दिनों किसानो को लूटने के नए नए तरीके बीज माफिया निकाल रहे हैं।इस बार माफिया ने रिसर्च बीज के नाम पर किसानो को ठगने का काम किया हैं।दरअसल कोई भी बीज निर्माता कम्पनी रिसर्च के नाम पर बिना टेग और लेबल लगा कर उस बीज को नियमानुसार बेचने की अनुमति हैं।क्योंकी यह बीज रिसर्च के लिए किसानो को बेचा जाता हैं।इसी नियम का फायदा बीज माफिया उठा रहे हैं।रिसर्च बीज की कोई भी सैम्पलिंग सरकारी एजेंसी नहीं कर सकती हैं।इसके चलते ही माफिया खुले बाजार से जिंस खरीद कर उनको आकर्षक पैकिंग में बेचा करते हैं।जिससे किसानो तक घटिया बीज पहुँच रहा हैं।दुसरी ओर जिम्मेदार कृषि विभाग भी इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं कर रहा हैं।किसानो की माने तो यदी उनको अच्छा और गुणवत्ता पूर्ण बीज मिले तो किसानो को खूब फायदा हो सकता हैं। सरकार को तुरंत ही किसान हित में ऐसे बीज निर्माताओ के खिलाफ कार्यवाही कर किसानो को राहत देना चाहिए।
Leave a Comment